50 रुपये से कम के इन प्रीपेड प्लान में मिलती है लंबी वैलिडिटी, भर-भर के मिलता है इंटरनेट डेटा भी
हाइलाइट्स
15 रुपये के जियो प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ चलेगा.जियो के 19 रुपये वाले प्लान में 1.5जीबी डेटा मिलता है.एयरटेल के 9 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है.
मोबाइल रिचार्ज करना हो तो लगता है कि कोई सस्ता किफायती प्लान मिल जाए तो बढ़ियां हो जाए. टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करती है. कंपनियां ग्राहकों की सहूलियत के लिए हर रेंज के प्रीपेड प्लान ऑफर करती है, ताकि हर कोई अपने हिसाब से रिचार्ज कर सकें. वैसे तो सबकी जरूरत अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर लोग सस्ता प्लान खरीदने की सोचते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 50 रुपये से भी कम है.
सबसे पहले जियो के सस्ते प्लान के बारे में बात करें तो लिस्ट में 50 रुपये से कम दाम में 15 रुपये, 19 रुपये, 25 रुपये और 29 रुपये शामिल है. बता दें कि जियो के ये प्लान डेटा ऐड ऑन प्लान है. आइए जानते हैं इनके बेनिफिट्स के बारे में.
ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए
15 रुपये- इस प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ चलेगा. यानी कि जो आपके फोन पर पहले से रिचार्ज की वैलिडिटी है, उसके साथ ये 15 रुपये का डेटा प्लान चलता रहेगा. इस प्लान में 1जीबी डेटा मिलता है.
19 रुपये- इस प्लान में 1.5जीबी डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ चलेगी. बता दें कि डेटा प्लान होने की वजह से इसमें कॉलिंग का कोई बेनिफिट नहीं मिलता है.
25 रुपये- इस प्लान की वैलिडिटी फोन के एक्टिव प्लान के साथ चलेगी. इस सस्ते प्लान में ग्राहकों को 2जीबी डेटा मिलता है.
ये भी पढ़ें- आपकी इन गलतियों की वजह से फट जाती है फोन की बैटरी, ब्लास्ट होकर लग सकती है आग भी…
Airtel के 50 रुपये से कम वाले प्लान: एयरटेल के सस्ते प्लान की लिस्ट में 9 रुपये, 19 रुपये, 29 रुपये, 39 रुपये और 49 रुपये का प्लान है.
9 रुपये- इस प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके लिए सिर्फ 1 घंटा मिलेगा.
19 रुपये- इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है. ग्राहकों को इसमें 1जीबी डेटा मिलता है.
29 रुपये- इस प्लान में 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है, और ग्राहक इस प्लान के साथ 2जीबी डेटा मिलता है.
39 रुपये- इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है. ग्राहकों को इस प्लान में 1 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है.
49 रुपये- एयरटेल के इस सस्ते प्लान में अनलिमिटेड डेटा का फायदा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की है, और इसमें एडिशनल बेनिफिट के तौर पर विंक म्यूजिक प्रीमियम मिलता है.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 08:46 IST