सावन में इस शहर में महिलाएं करती हैं कैट वॉक, रैंप पर छाया बीकानेर का लहरिया
बीकानेर. सावन का महीना है और आज हरियाली तीज. इस त्योहार को महिलाएं खूब धूमधाम से मनाती हैं. बीकानेर में महिलाओं ने लहरिया उत्सव मनाया. वो एक जगह जमा हुईं. गीत संगीत हुआ और फिर तरह तरह के आकर्षक परिधानों में रैंप पर उतरीं. थीम थी बीकानेर का प्रसिद्ध लहरिया प्रिंट.
बीकानेर का लहरिया काफी प्रसिद्ध है. सावन पर खासतौर से महिलाएं इसे पहनती हैं. हरियाली तीज पर लहरिया साड़ी या घांघरा पहना जाता है. महिलाओं ने आज यहां लहरिया उत्सव मनाया. लहरिया के अलग अलग रंग पहनकर रैंप पर कैट वॉक किया. अवसर था यूनिक नेल आर्ट अकेडमी और न्यूरोथेरैपी हेल्थ सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण के माह में लहरिया उत्सव का. महिलाओं और युवतियों ने मॉडलिंग और नृत्य सहित राजस्थानी संस्कृति का प्रदर्शन किया.
कैटवॉक और नृत्यकार्यक्रम आयोजक जान्हवी सोनी ने बताया पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं और युवतियों ने मॉडलिंग औऱ नृत्य किए. उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गये. कोर्डिनेटर चंचल सेन ने बताया बीकानेर में हर साल लहरिया उत्सव मनाया जाता है. इस बार भी यह कार्यक्रम किया गया.
ये है सालाना उत्सवकार्यक्रम की अतिथि उषा कंवर और रेशमा वर्मा और जज की भूमिका पिंकी शर्मा और अर्चना सक्सेना ने निभाई. जान्हवी सोनी ने बताया कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए.
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 17:41 IST