इस आसान तरीके से बुरी शक्तियों का होगा खात्मा, बनी रहेगी हनुमान जी की कृपा, इस मंत्र के साथ चढ़ाएं ये प्रसाद
मोहित शर्मा/करौली. कलयुग के सिद्ध देवों में सबसे ऊपर आने वाले महाबली-हनुमान की आराधना के लिए मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में बेहद ही शुभ बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन जो भी हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना करता है तो उनकी सारी इच्छाएं हनुमान जी पूरी कर देते हैं. अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ज्योतिषी द्वारा बताए गए यह कुछ आसान उपाय कर सकते हैं. इन आसान उपायों को करने से न केवल आपके घर के कई रोग-दोष समाप्त होंगे, बल्कि कई प्रकार के असाध्य रोग भी खत्म हो जाएंगे. इसके लिए केवल आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को उनका प्रिय फल अर्पण करना है और एक चमत्कारी मंत्र का जाप करना है.
जरूर चढ़ाए यह फलपंडित ललित शर्मा बताते हैं कि हनुमान जी सबसे ज्यादा प्रसन्न एक खास फल से होते हैं. इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को उनका प्रिय दाड़म फल जरूर चढ़ाना चाहिए और इस फल को चढ़ाने के साथ सीताराम, सीताराम नाम का जप अवश्य ही करना चाहिए. उन्होंने बताया कि 108 बार इस नाम के जप करने से जिस घर में भूत-प्रेत और बुरी शक्तियों का वास होता है, वह एकदम समाप्त हो जाता है.
यह भी पढ़ें- लड़की को कोल्ड ड्रिंक पीना पड़ा भार… गंवा दी अपनी इज्जत, इस तरह युवक ने प्लान को दिया अंजाम
रोगों से मुक्ति के लिए जरूर चढ़ाएं ये प्रसादपंडित ललित शर्मा ने एक दूसरा उपाय भी मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बताया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड और चने का भोग भी लगाया जा सकता है. इससे व्यक्ति के असाध्य रोग भी मिट सकते है. क्योंकि एक हनुमान ही है जिनके लिए कहा गया है नासै रोग हृदय सब पीड़ा जपत निरंतर हनुमत वीरा…
असाध्य रोग के लिए जरूर करें इस मंत्र का जाप‘ॐ मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्, वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये’. पंडित ललित शर्मा ने बताया कि असाध्य रोग से बचने के लिए इस मंत्र का जाप करने के बाद राम नाम की 108 माला भी साधक को करनी है. 108 माला पूर्ण होते ही हनुमान चालीसा की चौपाई-नासै रोग हरे सब पीड़ा.. का 7 बार जाप करते हुए हनुमान जी की प्रतिमा पर छीटा देना है. इस उपाय को करने से किसी के घर के अंदर कोई भी असाध्य रोग होता तो, वह निश्चित रूप से खत्म हो जाता है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 17:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.