इस मेले में सिर्फ चना बेचकर करोड़पति बन जाते हैं व्यापारी, जानिए क्या है इतना खास!

Last Updated:April 16, 2025, 17:28 IST
तिलवाड़ा मेले में हर साल करोड़ों के चने बिकते हैं. गुजरात और राजस्थान से आने वाले ग्राहक यहां भुने चनों को खरीदते हैं, जो खास बलुई मिट्टी में तैयार होते हैं. यह व्यापार तीसरी पीढ़ी तक चला आ रहा है.
X
मेले में सजी चन्ने की दुकानें
मनमोहन सेजू/ बाड़मेर- ‘चना जोर गरम, बाबू मैं लायी मजेदार चना जोर गरम’ इस मशहूर तराने को भले ही सबने सुना हो, लेकिन इससे भी ज्यादा मजेदार और स्वादिष्ट चना राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित तिलवाड़ा मेले में बिकता है. यहां कुछ ही दिनों में करोड़ों रुपए के चने बिक जाते हैं.
बालोतरा के तिलवाड़ा पशु मेले में चनों की बहारहर साल लगने वाले तिलवाड़ा पशु मेले में 20-25 दुकानें सिर्फ चना बेचने के लिए सजती हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति मेले में आता है, वह चना खरीदे बिना घर नहीं लौटता. यही वजह है कि मेले में हर किसी के हाथ में चने का कैरीबैग नजरा आता है.
गुजरात से आता है चना, यहीं होता है भुनाई का जादूअहमदाबाद, सूरत, नवसारी और वडोदरा जैसे शहरों से चना मंगवाया जाता है और तिलवाड़ा में भट्टियों पर भूनकर बेचा जाता है. इन चनों का स्वाद खास इसलिए होता है क्योंकि ये बलुई मिट्टी में भुने जाते हैं. यही उन्हें सालभर तक ताजा बनाए रखता है.
भोग से लेकर प्रसाद तक, मल्लीनाथ जी को चढ़ता है चनाइस मेले का धार्मिक पहलू भी खास है। भगवान मल्लीनाथ जी को चना प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। यही कारण है कि भक्त यहाँ से चना खरीद कर मंदिर में अर्पित करते हैं, फिर प्रसाद के रूप में घर भी लेकर जाते हैं।
40 साल का अनुभव, तीसरी पीढ़ी का व्यापारचने के व्यापारी जगदीश कुमार बताते हैं कि वे पिछले 40 वर्षों से यह व्यापार कर रहे हैं और हर साल करोड़ों की बिक्री होती है. वहीं, व्यापारी करण कुमार बताते हैं कि उनकी तीसरी पीढ़ी इस परंपरागत व्यापार को आगे बढ़ा रही है. यह केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि सदियों पुरानी परंपरा बन चुकी है.
राजस्थान ही नहीं, अन्य राज्यों से भी आते हैं ग्राहकतिलवाड़ा के भुने चने की ख्याति इतनी अधिक है कि गुजरात, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों से लोग सिर्फ चना खरीदने यहां आते हैं.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 17:28 IST
homerajasthan
इस मेले में सिर्फ चना बेचकर करोड़पति बन जाते हैं व्यापारी, जानिए क्या है इतना