इस चमत्कारिक मंदिर में एक साथ होते हैं 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, यहां सावन में पूजा करने का है विशेष महत्व

जयपुर. जयपुर वैसे तो अपने ऐतिहासिक इमारतों और किलों महलों के लिए जाना जाता हैं, लेकिन यहां के प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों का भी विशेष महत्व हैं, सावन के महिने में भगवान शंकर के मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ उमड़ रही हैं, ऐसे ही जयपुर के खोले के हनुमान जी मंदिर में बना श्री राधेश्वर शिवालय जहां भगवान शंकर के 12 ज्योतिलिंग के दर्शन करने लोग यहां दूर-दूर से आते हैं.
आपको बता दें कि यह मंदिर प्राचीन समय का हैं,जहां भारत के अलग-अलग राज्यों से स्थित भगवान शंकर के शिवलिंग मंदिरों से यहां 12 ज्योतिलिंग लाकर स्थापित किए गए थे, जिनमें सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर मंदिर से लाए शिवलिंग यहां स्थापित हैं. ताकी भक्त गण विशेष रूप से सावन और शिवरात्रि पर भगवान शंकर के 12 ज्योतिलिंग के दर्शन एक ही जगह कर सकें. इसलिए यह मंदिर विशेष रूप से अपने 12 ज्योतिलिंग के लिए प्रसिद्ध हैं.
सावन के महिने में उमड़ती हैं यहां भक्तों की भीड़आपको बता दें यह मंदिर ऐसी अनोखी जगह स्थापित हैं, जहां भगवान शंकर के साथ हनुमान जी, राम-सीता और भगवान कृष्ण के भी मंदिर बने हुए हैं, एक ही जगह पर इतने सारे मंदिर होने के कारण इस स्थान पर जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक भी दूर दूर से आते हैं, विशेष रूप से सावन के महिने में यहां भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती हैं, यहां के पुजारी बताते हैं कि श्री राधेश्वर शिवालय मंदिर की विशेष मान्यता हैं की सावन के महिने में यहां के 12 ज्योतिलिंग पर पूजा करने से भक्तों के दुःख दर्द दूर हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
अनोखी हैं मंदिर की वास्तुकलाआपको बता दें मंदिर अपने ज्योतिलिंग दर्शन के लिए तो प्रसिद्ध है ही साथ ही मंदिर की वास्तुकला और बनावट भी देखने लायक हैं मंदिर में भगवान शंकर के 12 ज्योतिलिंग के का गुंबद पुरी तरह कांच से जड़ा हैं, जहां सभी 12 ज्योतिलिंग की चमक दिखाई देती हैं, आपको बता दें यह मंदिर दिल्ली रोड़ पर स्थित हैं, मंदिर भक्तों के लिए सुबह से शाम तक खुला रहता हैं, साथ ही यहां भगवान शंकर की सुबह शाम भव्य आरती होती हैं, जिसमें लोग दूर-दूर से आकर शामिल होते हैं.
Tags: Bhimashankar jyotirlinga, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 12:20 IST