इस जगह होती है चट्टान की पूजा, 4 km के दायरे में शराब पीना और बेचना जुर्म, चढ़ाई जाती है चांदी की आंख

Last Updated:March 18, 2025, 17:51 IST
अविनाशी धाम, सीकर में स्थित एक अद्भुत स्थान है जहां 100 फीट ऊंची शिवलिंग आकार की पहाड़ी की पूजा होती है. यहां हर साल ध्वजाबंद महाराज का मेला लगता है और मन्नत पूरी होने पर चांदी की आंख चढ़ाई जाती है.X
मन्नत पूरी होने पर चांदी की आंख की जाती है भेट
हाइलाइट्स
अविनाशी धाम में 100 फीट ऊंची पहाड़ी की पूजा होती है.मन्नत पूरी होने पर चांदी की आंख चढ़ाई जाती है.4 किमी के दायरे में शराब पीना और बेचना मना है.
राहुल मनोहर/सीकर. सीकर जिला मुख्यालय से लगभग 93 किलोमीटर दूर स्थित अविनाशी धाम एक अद्भुत और चमत्कारी स्थान माना जाता है. यहां किसी मूर्ति या प्रतिमा की पूजा नहीं की जाती, बल्कि 100 फीट ऊंची एक प्राकृतिक पहाड़ी की पूजा की जाती है, जो शिवलिंग के आकार की है. यह पहाड़ी लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है.
अविनाशी धाम में हर साल होली के बाद ध्वजाबंद महाराज का मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में गांव के लोग बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं और गांव की सुख-समृद्धि और शांति के लिए इस विशाल पहाड़ी की परिक्रमा करते हैं.
मन्नत पूरी होने पर भेट करते है चांदी की आंख स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, अविनाशी धाम स्थित यह मंदिर लगभग 700 साल पुराना है. कहा जाता है कि यह शिवलिंग के आकार की पहाड़ी स्वाभाविक रूप से प्रकट हुई थी, जिसके बाद कई महान संतों ने यहां आकर तपस्या की. इस पहाड़ी पर स्थित ध्वजाबंद महाराज का मंदिर अनोखा है, क्योंकि यहां किसी मूर्ति की बजाय एक चट्टान की पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. श्रद्धालु अपनी इच्छाओं की पूर्ति होने पर यहां चांदी की आंख चढ़ाते हैं, इसी कारण मंदिर में स्थित चट्टान पर कई चांदी की आंखें लगी हुई दिखाई देती हैं.
4km के क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, इस पहाड़ी की पूजा भगवान विष्णु के स्वरूप में की जाती है, और इसके शीर्ष पर ध्वजाबंद महाराज का मंदिर स्थित है. यह अनूठी परंपरा सिर्फ आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला रही है. इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया जाता है, जिसके चलते यहां पेड़ काटने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. साथ ही, अविनाशी गांव की पहाड़ी के चार किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री और सेवन पर भी सख्त रोक लगाई गई है. स्थानीय लोग इस नियम का पूरी ईमानदारी से पालन करते हैं, जिससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और नैतिक मूल्यों की मजबूती देखने को मिलती है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 18, 2025, 17:51 IST
homerajasthan
700 साल पुराना मंदिर, यहां हर मन्नत होती है पूरी, चढ़ाई जाती है चांदी की आंख