In this temple, god wears woolen clothes only once a year – News18 हिंदी
रवि पायक/भीलवाड़ा. नए साल को लेकर भीलवाड़ा शहर के पेच एरिया बालाजी मंदिर में भक्तों ने ऊनी वस्त्रों में बालाजी के दर्शन कर नए साल 2024 के पहले दिन को मनाया. पेच एरिया पर स्थित बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी महाराज को विशेष रूप से ऊनी वस्त्रों का चोला चढ़ाया गया. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह केवल साल में सिर्फ एक बार ही बालाजी महाराज को पहनाया जाता है.
दरअसल जब सर्दी की शीत लहर ज्यादा बढ़ जाती है तो ऐसे में भगवान को सजीव मानते हुए 4 लोगों की 10 घंटे की मेहनत यह चोला चढ़ाया जाता हैं. भगवान के इस मनमोहक रूप को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त नए साल के पहले दिन दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. पेच एरिया बालाजी मंदिर के पुजारी प. वासुदेव शर्मा ने कहा कि बढ़ती सर्दी और शीत लहर के बढ़ते प्रभाव के चलते भगवान बालाजी महाराज को ऊनी वस्त्रों का चोला चढ़ाया गया है. इसके तहत चार लोगों की मेहनत से यह 10 घंटे में तैयार होता है ताकि भगवान बालाजी महाराज को सर्दी में ठंड लगने से बचाया जा सके.
अलग-अलग प्रकार की ऊन का होता है प्रयोग
पुजारी ने बताया कि भगवान के इस चोले में अलग-अलग प्रकार की ऊन का प्रयोग किया जाता हैं. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह चोला साल में केवल सिर्फ एक बार भगवान को चढ़ाया जाता है. वह भी शीतलहर के दौरान भगवान को सजीव मानते हुए यह चोला चढ़ाया जाता है जिस तरह एक आम व्यक्ति को सर्दी लगती है उसी प्रकार यह माना जाता है कि भगवान को भी ऊनी वस्त्र पहने जाए जाने चाहिए. यहां मात्र बालाजी महाराज के दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती हैं जिसके चलते दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन करने के लिए आते हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 15:21 IST