इस मंदिर में श्रीकृष्ण की पत्नी-प्रेमिका एक साथ विराजमान, बस कर लीजिए दोनों को प्रसन्न, भाग जाएगी दरिद्रता!

नागौर:- जिले में विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर मौजूद है, जहां भगवान कृष्ण की पत्नी ओर प्रेमिका एक साथ विराजमान हैं. इस मंदिर को नागौर का बंशीवाला नगर सेठ मंदिर कहा जाता है. भगवान कृष्ण के भक्त इस मंदिर में आकर उनकी पत्नी रुक्मिणी और प्रेमिका राधा जी को प्रसन्न करते हैं. मान्यता है कि रुक्मिणी और राधा जी को अगर कोई व्यक्ति प्रसन्न कर लेता है, तो भगवान कृष्ण की कृपा उसपर हमेशा रहती है और उसके घर से दु:ख, दरिद्रता बिल्कुल दूर हो जाती है.
बंशीवाला नगर सेठ मंदिर यहां पर पातालश्वेर महादेव का मंदिर भी मौजूद है. पातालश्वेर महादेव का शिवलिंग आज भी जमीन के अंदर ही विराजमान है. वहीं यहां पर पातालश्वेर महादेव मंदिर के बाद भगवान श्री कृष्ण, राधा जी और रुक्मिणी जी तीनों की प्रतिमा एक साथ मंदिर में स्थापित की गई. पुजारी लोकल 18 को बताते हैं कि ऐसा मंदिर और किसी अन्य जगह पर देखने को नहीं मिलता है, जहां पर राधा, रुक्मणि और श्रीकृष्ण की प्रतिमा एक साथ विराजमान है. यहां पर बंशीवाला मंदिर मे गोविन्द देव जी, कल्याण जी, लक्ष्मीनारायण व अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति भी स्थापित की गई है.
मंदिर में की गई है कांच की नक्काशीपुजारी महेश का कहना है कि यहां पर हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है. इस मंदिर मे धार्मिक आयोजन होते रहते हैं. बंशीवाला मंदिर की दीवारों पर कांच से अद्भूत नक्काशी की गई है. यहां मंदिर की दीवारों पर कांच के माध्यम से देवी-देवताओं की प्रतिमा, चित्रकारी व तरह-तरह के पक्षियों का चित्रण किया गया है. इस मंदिर में आने वाली भक्ति इसकी नक्काशी देखकर हैरान हो जाते हैं. यहां पर कई तरह के अद्भुत चित्र भी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- शराबी दूल्हा बना लालची! शादी के मंडप में 5 लाख और बुलेट की रख दी मांग, दुल्हन ने भी दिखाई बहादुरी
एक तरफ राधा और एक तरफ विराजित हैं रुक्मणीबंशीवाला नगर सेठ मंदिर में भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मणी दाई तरफ और प्रेमिका राधा जी बाई तरफ विराजित हैं. तीनों मूर्तियों की चमक सोने के समान है. भगवान कृष्ण की मूर्ति बड़ी, राधा और रुक्मणी की मूर्तियां छोटी है. देखने में तीनों मोतिया बहुत सुंदर नजर आती है. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्ति भगवान कृष्ण की पत्नी और प्रेमिका के दर्शन करने के लिए आते हैं.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 10:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.