इस गांव में अचानक नहर में बहता मिला खूंखार जानवर अचानक उड़ गए सबके होश, जानें पूरा मामला

Last Updated:February 27, 2025, 20:06 IST
पाली जिले के जवाई बांध की नहर में मृत लेपर्ड मिलने से सनसनी फैल गई. शिकार के दौरान नहर में गिरने और बाहर न निकल पाने से उसकी मौत का अंदेशा है. ग्रामीणों ने शव बाहर निकालकर वन विभाग को सूचना दी.
मृत मिला लेपर्ड
पाली. पाली जिले में आने वाली जवाई बांध में एक नहर के अंदर मृत लेपर्ड मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अचानक लेपर्ड के इस तरह से शव मिलने से हर कोई सोच में पड गया कि इस लेपर्ड की मौत कैसे हुई? हालांकि अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि यह लेपर्ड शिकार के दौरान नहर में गिर गया जो वापस नही निकल पाने की वजह से अंदर ही रह गया जिससे उसकी मौत हो गई. पाली जिले के जवाई बांध से निकलने वाली जवाई नहर में लेपर्ड का शव मिला जहां से ग्रामीणों ने बाहर निकाला और वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों का सूचना दी.
पेट्रोलिंग के दौररान नहर में बहता मिला लेपर्डस्थानीय लोगो से मिली जानकारी के तहत बात करें तो जिले के तख्तगढ़ के निकट स्थित बिठिया वितरिका RD -71700 नहर में लेपर्ड मृत अवस्था में मिला. जल संसाधन विभाग के जईएन ने अशोक पुनिया की माने तो जल संसाधन विभाग के नियुक्त चौकीदार मोडाराम मीणा की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान नहर में लेपर्ड बहता हुआ देखा तो बाहर निकाला. बिठिया नहर के पास मृत अवस्था में लेपर्ड मृत अवस्था में मिला.
शिकार करने दौरान गिरने का अंदेशाजेईएन की माने तो संभवत शिकार के दौरान नहर में लेपर्ड गिर गया होगा और वापस बाहर नहीं निकल पाने से उसकी मौत हो गई. पिछले दिनों क्षेत्र के किसानों ने लेपर्ड देखे जाने की जानकारी भी दी थी. नहर में मृत मिले लेपर्ड की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है.
नहर से बडी मुश्किल से निकाला बाहरग्रामीणों के लिए यह पल पडा संघर्ष भरा रहा जब जवाई नहर की बनावट इस तरह है कि अगर जानवर उसमें गिर जाए तो बाहर निकलना उसके लिए काफी मुश्किल हो जाता है. लेपर्ड के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. नहर में करीब चार फीट पानी चल रहा था और लेपर्ड गिरने के बाद वापस बाहर नहीं निकल सका. संभवत तैरते हुए जब वह थक गया तो डूबने से उसकी मौत हो गई.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 20:06 IST
homerajasthan
इस गांव में अचानक नहर में बहता मिला खूखार जानवर अचानक उड गए सबके होश