तिजारा में घायलों को तुरंत मिलेगा इलाज, 2 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा ट्रॉमा सेंटर

Last Updated:March 11, 2025, 12:22 IST
तिजारा क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं और सड़क हादसों के घायलों को अब तिजारा में ही बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए कस्बे के उप जिला चिकित्सालय के परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला ट्रॉमा स…और पढ़ेंX
तिजारा के उप जिला चिकित्सालय के परिसर में तैयार हो रहा ट्रॉमा सेंटर
हाइलाइट्स
तिजारा में 2 करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर बन रहा है.सड़क हादसों के घायलों को तिजारा में मिलेगा बेहतर इलाज.मई तक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण पूरा होने की संभावना.
Alwar News: अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के कस्बा तिजारा में जल्द ही ट्रॉमा सेंटर शुरू होने जा रहा है. जिसकी घोषणा पूर्व में रही कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में बजट रिप्लाई करते हुए तिजारा विधानसभा को कई महत्वपूर्ण सौगात दी थी. जिसमें तिजारा में ट्रॉमा सेंटर बनाने की घोषणा की थी. तिजारा सहित आसपास क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को अब जल्द ही ट्रॉमा सेंटर से बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगी.
जिले के तिजारा कस्बे के उप जिला चिकित्सालय के परिसर में 2 करोड़ की लागत से दो मंजिला ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका कार्य जोरों पर चल रहा है. बताया जा रहा है कि जिसका निर्माण कार्य मई तक पूरे होने के आसार हैं. अलवर-भिवाड़ी हाईवे पर कई बार सड़क हादसों में घायलों को अलवर या जयपुर रेफर किया जाता है. जिसके कारण इलाज में देरी के चलते कई बार मौत भी हो जाती है. लेकिन अब जल्द तिजारा में ट्रॉमा सेंटर शुरू होने से लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा.
इन सुविधाओं से होगा लैसमिली जानकारी के अनुसार तिजारा में तैयार हो रहे ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर में एक माइनर ऑपरेशन थियेटर, एक आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर, स्टाफ चेंज रूम, निश्चेतन रूम, एक्सरे रूम, 5 बेड का आईसीयू बनेगा. जबकि पहली मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर सहित लैब, ब्लड स्टोरेज रूम, 12 बेड का ट्रॉमा वार्ड, रिसेप्शन व अटेंडेंट के लिए हॉल का निर्माण होगा.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 12:22 IST
homerajasthan
Alwar News: तिजारा में 2 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा ट्रॉमा सेंटर