उदयपुर में चाकूबाजी से गरमाया माहौल, व्यापारियों ने बंद कराए बाजार, 5 थानों की पुलिस पहुंची

Last Updated:March 24, 2025, 13:38 IST
Udaipur News : राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में आज दो समुदायों के युवकों में आपसी विवाद के बाद हुई चाकूबाजी से माहौल गरमा गया. घटना के विरोध में देखते ही देखते व्यापारियों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए….और पढ़ें
उदयपुर में आक्रोशित भीड़ को समझाते पुलिस अधिकारी.
हाइलाइट्स
उदयपुर में चाकूबाजी से माहौल गरमाया.घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद किए.पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
उदयपुर. जगप्रसिद्ध पर्यटन सिटी उदयपुर आज एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदात से दहल गया. शहर के नेहरू बाजार में दो समुदायों के युवकों के बीच हुई इस चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. दिनदहाड़े भरे बाजार में हुई चाकूबाजी की इस वारदात के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए. घटना की जानकारी मिलते ही पांच थानों की पुलिस तत्काल वहां पहुंची और हालात पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए.
चाकूबाजी की यह वारदात किस विवाद को लेकर हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वारदात के बाद व्यापारी बाजार बंद कर सड़कों पर उतर गए. मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारियों और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन वारदात के बाद से उग्र हो रही भीड़ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. घटना के विरोध में बाजार बंद होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
पुलिस प्रशासन ने की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपीलपुलिस और प्रशासन के अधिकारी दोनों पक्षों से पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं. अधिकारी व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील कर रहे हैं. लेकिन गुस्साए व्यापारी और लोग इसके लिए राजी नहीं हो रहे हैं. हालात को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील है. बहरहाल माहौल गरमाया हुआ है और पुलिस उसे शांत करने में जुटी है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 13:28 IST
homerajasthan
उदयपुर में चाकूबाजी से गरमाया माहौल, व्यापारियों ने धड़ाधड़ बंद कराए बाजार