उदयपुर में छात्र का कमाल, बना दिया ऐसा जूता, नेत्रहीन लोगों को देगा रास्ते की जानकारी

Last Updated:March 26, 2025, 12:49 IST
उदयपुर शहर में एक छात्र ने ऐसा खास सोल डिजाइन किया है, जिससे नेत्रहीन व्यक्तियों को चलने में काफी मदद मिल सकेगी. इस सोल में लगा सेंसर किसी भी रुकावट को पहले से ही पहचान लेता है और बीप की आवाज निकालकर नेत्रहीन व…और पढ़ेंX
नेत्रहीनों के लिए वरदान बनेगा उदयपुर के छात्र का अनोखा जूता
हाइलाइट्स
उदयपुर छात्र ने नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट जूता बनायास्मार्ट जूते में सेंसर रुकावट पहचानकर बीप से सतर्क करता हैशौर्य चौधरी के इनोवेशन को शिक्षकों ने सराहा
उदयपुर:- उदयपुर शहर के एक छात्र ने नेत्रहीन लोगों के लिए एक ऐसा अनोखा जूता डिजाइन किया है, जिसकी मदद से उनको चलने-फिरने की दिक्कतें काफी हद तक दूर हो सकती हैं. द विजन एकेडमी के दसवीं कक्षा के छात्र शौर्य चौधरी ने इस खास जूते का सोल डिजाइन किया है, जिसमें सेंसर लगा है. यह सेंसर किसी भी रुकावट को पहले से ही पहचान लेता है और बीप की आवाज निकालकर नेत्रहीन व्यक्ति को सतर्क कर देता है, जिससे वे सुरक्षित अपना रास्ता बदल सकते हैं.
ऐसे आया आइडिया दिमाग मेंइस बारे में शौर्य ने बताया कि एक दिन जब वह स्कूल से घर लौट रहा था, तो उसने एक नेत्रहीन व्यक्ति को सड़क पर गिरते हुए देखा .लोग उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तभी उसके मन में यह विचार आया कि क्यों न ऐसा कुछ बनाया जाए जिससे नेत्रहीन व्यक्ति को रास्ते में आने वाली बाधाओं की पहले ही सूचना मिल जाए. इसी सोच के साथ उसने यह स्मार्ट सोल डिजाइन किया.
कैसे काम करता है स्मार्ट जूताशौर्य द्वारा डिजाइन किए गए इस स्मार्ट जूते के सोल में अल्ट्रासोनिक सेंसर लगा है, जो सामने किसी अवरोध (जैसे दीवार, वाहन या कोई वस्तु) को पहचान कर बीप की आवाज निकालता है. इस तकनीक की खास बात यह है कि इसे किसी भी जूते में लगाया जा सकता है, जिससे नेत्रहीनों को इसे खरीदने में ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.
स्कूल ने किया समर्थनविज़न एकेडमी के फिजिक्स टीचर तन्मय सिंघवी ने बताया, कि जब शौर्य यह विचार लेकर उनके पास आया, तो उन्होंने इस पर काम करने का फैसला किया. स्कूल ने इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट को पूरा करने में सहयोग किया, जिससे यह स्मार्ट सोल पूरी तरह तैयार हो सका. शौर्य के इस इनोवेशन को शिक्षकों और विशेषज्ञों से काफी सराहना मिल रही है. यदि इस तकनीक का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाए, तो यह नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 12:49 IST
homerajasthan
उदयपुर में छात्र ने बनाया ऐसा जूता, नेत्रहीन लोगों को देगा रास्ते की जानकारी