National

UPSC CSE 2024 Result: यूपीएससी रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, रैंक 1 पर शक्ति दुबे, 2 पर हर्षिता गोयल, चेक करिए 50 टॉपरों के नाम

Last Updated:April 22, 2025, 16:43 IST

UPSC CSE 2024 Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिया है. यूपीएससी परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी रिजल्ट 2024 में शक…और पढ़ेंUPSC रिजल्ट में छा गईं बेटियां, रैंक 1 पर शक्ति दुबे, 2 पर हर्षिता गोयल

UPSC CSE 2024 Result: यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2024 जारी हो गई है

हाइलाइट्स

यूपीएससी रिजल्ट 2024 में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल की.हर्षिता गोयल ने यूपीएससी में रैंक 2 प्राप्त की.यूपीएससी टॉपर लिस्ट upsc.gov.in पर चेक करें.

नई दिल्ली (UPSC CSE 2024 Result Declared). यूपीएससी रिजल्ट 2024 जारी हो गया है. इसमें शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ टॉप किया है. यूपीएससी इंटरव्यू 07 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 के बीच हुए थे. यूपीएससी मुख्य परीक्षा में पास होने वाले 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके बाद यूपीएससी ने आज यानी 22 अप्रैल 2025 को 1009 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट upsc.gov.in पर जारी की है.

यूपीएससी रिजल्ट 2024 में रैंक 1 और रैंक 2 पर बेटियां काबिज हैं. यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2024 में जहां शक्ति दुबे ने पहली रैंक हासिल की है (Shakti Dubey UPSC), वहीं हर्षिता गोयल सेकंड नंबर पर हैं. शक्ति दुबे के पिता पुलिस में हैं. यूपीएससी सरकारी रिजल्ट 2024 में भी बेटियों का दबदबा कायम है. यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2024 का पीडीएफ upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस समेत विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी मिलेगी.

UPSC Topper List 2024 Declared: यूपीएससी सीएसई टॉपर लिस्ट 2024करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने यूपीएससी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था. इनमें से 1009 को फाइनल लिस्ट में जगह दी गई है. इससे परीक्षा का कॉम्पिटीटिव स्तर समझा जा सकता है. यूपीएससी टॉपर पीडीएफ 2024 यहां चेक कर सकते हैं.

रैंक 1- शक्ति दुबे

रैंक 2- हर्षिता गोयल

रैंक 3- डोंगरे अर्चित पराग

रैंक 4- शाह मर्गी चिराग

रैंक 5- आकाश गर्ग

रैंक 6- कोमल पूनिया

रैंक 7- आयुषी बंसल

रैंक 8- राज कृष्ण झा

रैंक 9- आदित्य विक्रम अग्रवाल

रैंक 10- मयंक त्रिपाठी

रैंक 11- इत्ताबोयिना साई शिवानी

रैंक 12- आशी शर्मा

रैंक 13- हेमंत

रैंक 14- अभिषेक वशिष्ठ

रैंक 15- बन्ना वेंकटेश

रैंक 16- माधव अग्रवाल

रैंक 17- संस्कृति त्रिवेदी

रैंक 18- सौम्या मिश्रा

रैंक 19- विभोर भारद्वाज

रैंक 20- त्रिलोक सिंह

रैंक 21- दिव्यांक गुप्ता

रैंक 22- रिया सैनी

रैंक 23- बी सिवाचंद्रन

रैंक 24- आर रंगामंजु

रैंक 25- गी गी ए एस

रैंक 26- शिवांश सुभाष जगद

रैंक 27- रोमिल द्विवेदी

रैंक 28- ऋषभ चौधरी

रैंक 29- सुभाषकार्तिक एस

रैंक 30- पांचाल स्मित हसमुखभाई

रैंक 31- श्रेया त्याग

रैंक 32- उत्कर्ष यादव

रैंक 33- एल्फ्रेड थॉमस

रैंक 34- अभि जैन

रैंक 35- श्रेयक गर्ग

रैंक 36- मुस्कान श्रीवास्तव

रैंक 37- शोभिका पाठक

रैंक 38- अभिषेक शर्मा

रैंक 39- मोनिका आर

रैंक 40- इरम चौधरी

रैंक 41- सचिन बसावराज गुट्टुर

रैंक 42- पवित्रा पी

रैंक 43- अवधिजा गुप्ता

रैंक 44- मुदिता बंसल

रैंक 45- मालविका जी नायर

रैंक 46- रावुला जयसिम्हा रेड्डी

रैंक 47- नंदना जी पी

रैंक 48- ऋतिका रथ

रैंक 49- सौरव सिन्हा

रैंक 50- अंकुर त्रिपाठी

UPSC 2024 Topper: कौन हैं शक्ति दुबे?यूपीएससी सीएसई 2024 टॉपर शक्ति दुबे (Who is Shakti Dubey UPSC Topper 2024) ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में पीजी किया है. उन्होंने 2018 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. शक्ति दुबे के यूपीएससी परीक्षा ऑप्शनल विषय पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस थे (Shakti Dubey AIR 1 UPSC).

यूपीएससी रिजल्ट 2024 की फाइनल मार्कशीट 15 दिनों बाद upsc.gov.in पर अपलोड की जाएगी. उसके बाद ही चयनित कैंडिडेट्स उसे डाउनलोड कर पाएंगे. यूपीएससी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.

First Published :

April 22, 2025, 14:50 IST

homecareer

UPSC रिजल्ट में छा गईं बेटियां, रैंक 1 पर शक्ति दुबे, 2 पर हर्षिता गोयल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj