Rajasthan Gold Silver Price: सोना 1.26 लाख पर टिका, चांदी 1.58 लाख के पार! जानें जयपुर-उदयपुर और कोटा के रेट

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में इन दिनों सोने और चांदी के दाम लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देख रहे हैं. शादी-विवाह का सीजन होने की वजह से मार्केट में हलचल बढ़ी हुई है. हालांकि मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में स्थिरता देखने को मिली, जिससे ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को थोड़ी राहत मिली. मंगलवार को राजस्थान में शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,58,900 प्रति किलो रही. वहीं 18 कैरेट चांदी का भाव ₹1,58,000 प्रति किलो दर्ज किया गया.
सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,26,500 प्रति 10 ग्राम रही. वहीं जेवराती सोने का भाव ₹1,21,440 प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,16,380 प्रति 10 ग्राम रही.राजस्थान के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में मंगलवार को सोने-चांदी के रेट अलग-अलग रहे. कई जगह हल्की बढ़त तो कुछ स्थानों पर स्थिरता देखने को मिली .
जानें जयपुर में क्या है सोने-चांदी के भाव
जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,59,000 प्रति किलो दर्ज की गई. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,27,000 प्रति 10 ग्राम रहा. जयपुर में पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन मंगलवार को भाव स्थिर रहे. वहीं जोधपुर में शुद्ध चांदी का रेट ₹1,58,500 प्रति किलो, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,26,700 प्रति 10 ग्राम रही. यहां भी कीमतों में खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला.
जानें कोटा और उदयपुर में सोने-चांदी के भाव
कोटा में शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,58,500 प्रति किलो और 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,26,800 प्रति 10 ग्राम रहा. कोटा में पिछले सप्ताह की तुलना में मामूली स्थिरता बनी हुई है. वहीं उदयपुर में मंगलवार को शुद्ध चांदी का रेट राजस्थान में सबसे ज्यादा ₹1,58,900 प्रति किलो दर्ज किया गया. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,26,500 प्रति 10 ग्राम रही. उदयपुर में चांदी के दाम पिछले कुछ दिनों से हाई रेंज में चल रहे हैं.
शादी सीजन से सर्राफा बाजार में बढ़ी हलचल
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि शादी-विवाह के सीजन में मांग बढ़ने से कीमतों पर असर पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है, जिसका सीधा असर राजस्थान के बाजारों पर हो रहा है. ग्राहक भी सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते हल्के गहने ही खरीदना पसंद कर रहे हैं. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, हालांकि शादी सीजन को लेकर लेकर ग्राहक बाजार तो आ रहे हैं, लेकिन सीमित गहने की ही खरीदारी कर रहे हैं.



