In view of the scorching heat, the time table of NREGA work has been changed, know the time table.
रवि पायक/ भीलवाड़ा:- भीलवाड़ा जिले में लगातार गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है और तापमान भी लगतार बढ़ता जा रहा है, जो 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस तपती धूप में मनरेगा में काम करने वाले श्रमिक आग उगलते सूरज के नीचे काम कर रहे हैं. ऐसे में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गर्मी को देखते हुए मनरेगा कार्य का टाइम टेबल चेंज किया गया है.
महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 की अनुसूची 1 के पैरा 19 के अनुसार 8 घण्टे के कार्य अवधि में 1 घण्टे का विश्राम काल निर्धारित है. ऐसे में भीलवाड़ा सहित राजस्थान भर में गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कार्यों का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे (विश्राम काल रहित) करने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन राज्य सहित भीलवाडा जिले में प्रचण्ड गर्मी (तापमान) के दृष्तिगत योजना के अन्तर्गत कार्यों का समय परिवर्तन कर नरेगा कार्य का समय अब अल्प सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक (विश्राम काल रहित) किया गया है.
ये श्रमिक समय से पहले छोड़ सकते हैं कार्य स्थलअतिरिक्त आयुक्त (प्रथम) ईजीएस जुगल किशोर मीणा ने यह जानकारी देते हुए लोकल 18 को बताया कि नरेगा योजनान्तर्गत यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार अपना कार्य पूर्ण कर लेता है, तो वह किए गए कार्य की माप, मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने व समूह मुखिया के हस्ताक्षर के बाद 10 बजे के पश्चात (एनएमएमएस की निर्धारित प्रकियानुसार दूसरी पारी की हाजिरी अंकन उपरांत) कार्य स्थल छोड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:- तबीयत खराब हुई तो मंदिर नहीं जा सके राजा, फिर सपने में आकर भगवान ने दिया ये आदेश, रहस्यमयी है कहानी
15 जुलाई तक रहेगा यह समयमहात्मा गांधी नरेगा के बदले गए समय के अनुसार यह व्यवस्था आगामी 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. इसके बाद ही कार्यों का समय जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) द्वारा स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए अधिनियम के प्रावधान के तहत अपने स्तर से निर्धारित किया जा सकता है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 11:04 IST