दिल्ली या मुंबई… किस शहर में निकलेगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? रोहित के धुरंधरों का फैन्स कर रहे इंतजार

Last Updated:March 10, 2025, 09:48 IST
Team India Victory Parade Venue: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. रोहित शर्मा की टीम ने तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है. अब विक्ट्री …और पढ़ें
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. ()
हाइलाइट्स
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.रोहित के धुरंधरों ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.अब हर किसी को टीम इंडिया क विक्ट्री परेड का इंतजार है.
नई दिल्ली. भारत की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बड़ी जीत दर्ज की तो देश के कोने-कोने में फैन्स जश्न मनने लगे. दिल्ली से मुंबई, कोलकाता से अहमदाबाद, हर जगह तिरंगा झंडा लेकर फैन्स सड़कों पर नजर आए. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि रोहित शर्मा के धुरंधरों ने एक दो नहीं बल्कि तीसरी बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट में परचम बुलंद किया है. अब हर फैन को टीम इंडिया के भारत में विक्ट्री परेड का इंतजार है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत ने मुंबई में विक्ट्री परेड की थी. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि इस बार टीम इंडिया की परेड कौन से शहर में होगी?
टीम इंडिया के इतिहास पर नजर डालें तो पहले यह विक्ट्री परेड दिल्ली और मुंबई में हो चुकी हैं. पूर्व के ट्रेंड पर अगर बीसीसीआई चलता है तो इस बार दिल्ली की सड़कों पर टीम इंडिया खुली बस में नजर आ सकती है. पिछले साल मुंबई के फैन्स को मौका मिला था. ऐसे में इस बार दिल्ली के फैन्स को अपने हीरो के साथ जश्न मनाने का चान्स बीसीसीआई दे सकती है. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कोलकाता या फिर किसी अन्य शहर में इस बार भारतीय टीम सड़कों पर फैन्स के साथ निकले.
फाइनल पर पाकिस्तान में बखेड़ाउधर, चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा नहीं बुलाये जाने से रविवार को विवाद पैदा हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया. वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं. सूत्र ने कहा ,‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था.’’
First Published :
March 10, 2025, 09:38 IST
homecricket
दिल्ली या मुंबई… किस शहर में निकलेगी विक्ट्री परेड? फैन्स कर रहे इंतजार