National
दुनिया भर में भारत: किस देश में है सबसे बड़ी भारतीय आबादी? कौन है दूसरे नंबर पर?

04
कनाडा: कनाडा बेहतर नौकरी के अवसरों, ऊंचे जीवन स्तर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं के अतिरिक्त लाभ जैसे कारकों के साथ भारतीयों को आकर्षित करता है. कनाडा में रहने वाले भारतीयों की संख्या करीब 16 लाख 89,055 है. कनाडा में रहने वाले भारतीयों में से ज्यादातर लोग टोरंटो, वैंकुवर, मांट्रियल, ओटावा, और विनीपेग में रहते हैं. कनाडा में रहने वाले भारतीयों की संख्या में 2013 से अब तक चार गुना वृद्धि हुई है. 2022 में करीब एक लाख, 18 हजार भारतीय नागरिकों को कनाडा में स्थायी निवास मिला.