देश में किस राज्य में सबसे ज्यादा समय पर चलती हैं ट्रेनें! नहीं रुकती बीच में, देखें आप का तो नहीं हैIndian Railways which state best punctuality rate of trains Rajasthan forefront Know here

Last Updated:March 19, 2025, 11:39 IST
Trains Punctuality Rate- ट्रेनों में सफर करने वाले तमाम यात्रियों की यह शिकायत रहती होगी कि रास्ते में जहां तहां खड़ी हो जाती है, रुक रुक चलती है. उत्तर भारत के किस राज्य में ट्रेनें सबसे ज्यादा समय की पा…और पढ़ें
13000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं
हाइलाइट्स
राजस्थान सबसे अव्वलयहां के पांच डिवीजन है शामिलपांचों की पंच्यूअलिटी रेट 95 फीसदी से ज्यादा
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे मौजूदा समय रोजाना 13000 से अधिक ट्रेनें चला रहा है, इसमें वंदेभारत, शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के अलावा मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और सबअर्बन शामिल है. इनमें सफर करने वाले तमाम यात्रियों की यह शिकायत रहती होगी कि ट्रेन रास्ते में जहां तहां खड़ी हो जाती है, रुक रुक चलती है. उत्तर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा ट्रेनें समय की पाबंद है ? आइए जानते हैं-
देश में कुल 68 एक डिवीजन हैं. मौजूदा समय इनमें से 49 डिवीजन ऐसे हैं, जहां पर पंच्यूअलिटी रेट 80 फीसदी से अधिक है और खास बात यह है कि 12 डिवीजन ऐसे हैं, जहां पर यह रेट 95 फीसदी से अधिक है. भारतीय रेलवे के आंकड़े डिवीजन के अनुसार है और ज्यादातर डिवीजन में आसपास का एरिया उसी राज्य का है. ये डिवीजन किस राज्य में हैं, उसके अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है, सबसे ज्यादा पंच्यूअलिटी रेट उत्तर भारत में किस राज्य में है?
राजस्थान सबसे बेहतर
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पंच्यूअलिटी रेट वाला डिवीजन राजस्थान है. यहां के पांच डिवीजन शामिल हैं. ये दो जोनों उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के हैं. इनमें जयपुर सबसे टॉप पर 99.9 फीसदी, बीकानेर 98.1फीसदी, अजमेर 97.1 फीसदी, जोधपुर 96.1 फीसदी और कोटा का 95.7 फीसदी पंच्यूअलिटी रेट है. इस तरह माना जा सकता है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा ट्रेनें समय पर चलती हैं. यहां पर पांचों डिवीजनों में पंच्यूअलिटी रेट 95 फीसदी से ऊपर है.
दूसरे नंबर पर यूपी, एमपी बिहार तीसरे नंबर
आंकड़ों के अनुसार दूसरे नंबर उत्तर प्रदेश के तीन डिवीजन बेहतर पंच्यूअलिटी लिस्ट में शामिल हैं. इनमें इज्जतनगर 93.6 फीसदी, आगरा 88.3 और पं. दीनदयाल उपाध्याय 84.4 फीसदी पंच्यूअलिटी रेट पर है. वहीं बिहार में धनबाद 86.7 फीसदी और समस्तीपुर में पंच्यूअलिटी रेट 86.7 फीसदी है. मध्य प्रदेश में रत्लाम डिवीजन में पंच्यूअलिटी रेट 98.9 फीसदी और भोपाल डिवीजन में 84.4 फीसदी है.
झारखंड, पंजाब और हरियाणा भी शामिल
बेहतर पंच्यूअलिटी रेट वाले राज्यों में झारखंड, पंजाब और हरियाणा भी शामिल हैं. झारखंड में रांची डिवीजन में 87.7 फीसदी, पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन में 89.2 फीसदी और हरियाणा के अंबाला डिवीजन में 92.5 फीसदी आक्यूपेंसी रेट है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 11:39 IST
homerajasthan
देश में किस राज्य में सबसे ज्यादा समय पर चलती हैं ट्रेनें! देखें आपका है