सर्दी में इंसान के अलावा पेट्स के लिए भी आए वुलन कपड़े, सर्दी से बचाव के लिए लोग कर रहे खरीदारी

भीलवाड़ा – आजकल हर घर में पेट्स पालना व्यक्ति का शौक बन गया है और आमतौर पर घरों में डॉग, कैट और रैबिट सहित कई प्रकार के पेट्स को घरों में पाला जाता है. इंसान और पेट्स का रिश्ता इतना मजबूत होता है कि अपने पेट्स के लिए हर कोई कई प्रकार के जतन करते हैं और अलग-अलग मौसम और सीजन में उनके पहनाने के लिए कई प्रकार के कपड़े भी लेकर आते हैं. और उनके रखरखाव का पूरा ध्यान रखा जाता है.
भीलवाड़ा में सर्दी का मौसम परवान पर पहुंच गया है. ऐसे में पेट्स को लेकर भीलवाड़ा के बाजार में कई वैरायटी और किस्म के कपड़े आ रहे हैं जो शहर वासियों में आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. भीलवाड़ा में गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से विभिन्न वैरायटी के गर्म और वूलन कपड़े आ रहे हैं जो कि जरा सी कीमत से हज़ारों में भी हैं.
भीलवाड़ा शहर के गर्ल्स कॉलेज के निकट आर्ट पेट्स शॉप दुकान लगाने वाले सत्यनारायण नायक बताते हैं कि सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और जिस तरह सर्दी के दिनों में हम लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ती है वैसे ही पेट्स के लिए भी सर्दी से बचाव की जरूरत पड़ती हैं. इसको देखते हुए शहर के बाजार में पेट्स के लिए अलग-अलग प्रकार की कई वैरायटी के गर्म और वुलन कपड़े की डिमांड हो रही है.
भीलवाड़ा में इस सीजन में गुजरात ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से अलग-अलग तरह के कपड़े आ रहे हैं. लोग ज्यादातर मखमली कपड़े, हुडी, टी-शर्ट, शर्ट और आर्मी जैकेट पसंद कर रहे हैं. अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो यह 150 रुपये से शुरू होकर 1 – 2 हजारों रुपये में मिल रहे हैं. जिस तरह आम आदमी बदलते फैशन के साथ आगे बढ़ता है और अलग-अलग तरह के कपड़े पहनते हैं तो कुत्ते और बिल्ली के लिए भी नए-नए फैशन के कपड़े आ रहे है. हमारे यहां डॉग, कैट, रैबिट, माउस और अन्य पेट्स के लिए अलग-अलग तरह के कपडे आ रहे हैं.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 22:56 IST