कर्नाटक CM पद बवाल: फुल एक्शन में डीके शिवकुमार, सिद्दारमैया के सबसे करीबी के घर पहुंचे, हाईकमान पर बढ़ा दबाव

Last Updated:November 27, 2025, 09:50 IST
कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान और तेज हो गयी है. डीके शिवकुमार ने देर रात अचानक जनसेवा मंत्री और सीएम सिद्दारमैया के सबसे वफादार माने जाने वाले सतीश जरकीहोली से खास मुलाकात की, जिससे हाईकमान पर दबाव बढ़ा है. यह मुलाकात गुप्त रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि तीन घंटे तक दोनों ने बात की. हालांकि अगले दिन सुबह डीके शिवकुमार ने इस मुलाकात को लेकर सफाई दी और कहा कि आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है.
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने देर रात सीएम सिद्दारमैया के सबसे वफादार माने जाने वाले सतीश जरकीहोली से मुलाकात की.
नई दिल्ली. कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. राज्य के प्रमुख राजनीतिज्ञ हस्तियों का एक दूसरे के घर आना तेजी से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने देर रात अचानक जनसेवा मंत्री और सीएम सिद्दारमैया के सबसे वफादार माने जाने वाले सतीश जरकीहोली के घर पहुंचे और करीब तीन घंटे बंद कमरे में मीटिंग की. यह मुलाकात अगले दिन तड़के तक चली. गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से खटास रही है, इसलिए यह अचानक मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा रहा है और तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
राज्य में मामला गर्माते देख डीके शिवकुमार ने सफाई देते हुए कहा कि हमने सिर्फ 2028 और 2029 के चुनाव की रणनीति पर बात की. पार्टी को मजबूत करने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा. लेकिन सूत्रों का कहना है कि डीके अब सिद्दारमैया खेमे के बड़े नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश हो रही है. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि यह मुलाकात हाईकमान पर सीधा दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. अब सबकी नजर दिल्ली पर है, फिलहाल कांग्रेस आलाकमान चुप है.
सूत्रों के अनुसार डीके शिवकुमार और सतीश से मिलने के साफ हो गया है कि 2028 के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने की कवायद शुरू हो चुकी है . सतीश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 2029 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए दोनों ने मिलकर रणनीति बनाने पर सहमति जताई. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सतीश ने कहा है कि अभी हाईकमान ने सिद्दारमैया को ही आगे रखा है, इसलिए वे सीएम के साथ ही रहेंगे. जब तक सोनिया-राहुल-प्रियंका या मल्लिकार्जुन खड़गे कोई फैसला नहीं लेते, तब तक वे सिद्दारमैया का साथ नहीं छोड़ेंगे.
सतीश जरकीहोली कौन हैं
सतीश जरकीहोली बेलगावी जिले के यमकनमरडी से पांच बार के विधायक हैं और कर्नाटक के सबसे बड़े लिंगायत समुदाय के प्रभावशाली नेता हैं. वे सिद्दारमैया के सबसे करीबी मंत्रियों में से एक हैं और अक्सर सीएम के ‘चाणक्य’ कहे जाते हैं. सतीश कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लिंगायत वोटों पर उनकी मजबूत पकड़ है और 2028 के चुनाव में कांग्रेस के लिए उत्तर कर्नाटक में वे सबसे अहम चेहरा माने जाते हैं.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज…और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
November 27, 2025, 09:46 IST
homenation
फुल एक्शन में डीके शिवकुमार, सिद्दारमैया के सबसे करीबी के घर पहुंचे



