Rajasthan
Inauguration Of Novel ‘Udhran’ Written By Journalist Teena Sharma | कुप्रथाओं को बेपर्दा करते लेखिका टीना शर्मा के उपन्यास ‘उधड़न’ का हुआ लोकार्पण
जयपुरPublished: May 09, 2023 09:59:00 pm
राजस्थान की कुप्रथाओं को गंभीरता और संवदेनशीलता के साथ बेपर्दा करते उपन्यास ‘उधड़न’ का रविवार को लोकार्पण किया गया। पत्रकार और उपन्यास की लेखिका टीना शर्मा ‘माधवी’ ने बताया कि समारोह का आयोजन डीसीएम अजमेर रोड स्थित होटल में किया गया।
कुप्रथाओं को बेपर्दा करते लेखिका टीना शर्मा के उपन्यास ‘उधड़न’ का हुआ लोकार्पण
जयपुर। राजस्थान की कुप्रथाओं को गंभीरता और संवदेनशीलता के साथ बेपर्दा करते उपन्यास ‘उधड़न’ का रविवार को लोकार्पण किया गया। पत्रकार और उपन्यास की लेखिका टीना शर्मा ‘माधवी’ ने बताया कि समारोह का आयोजन डीसीएम अजमेर रोड स्थित होटल में किया गया। जिसमें शहर के साहित्यकारों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।