Income Tax Biggest Raid : लग्जरी वेडिंग वेंडर्स ने दबा रखा था अकूत खजाना, जानें कितना सोना और कैश मिला?
जयपुर. जयपुर में लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के ठिकानों हुए आयकर विभाग के सर्च ऑपरेशन में अकूत कैश और गोल्ड सामने आया है. बीते चार दिन से चल रही आयकर विभाग की इस कार्रवाई में अब तक अब तक 9.65 करोड़ रुपये कैश और कुल 12 किलो 610 ग्राम सोने की जूलरी मिली हैं. इस जूलरी की कीमत 10.25 करोड़ रुपये आंकी गई है. पहले चार दिन इन लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के 22 ठिकानों पर सर्च आपॅरेशन चलाया गया था. अब 16 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई में राजस्थान के इतिहास में पहली बार क्रिप्टो करेंसी का खाता भी सामने आया है.
आज पांचवें दिन केवल छह ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आज इस कार्रवाई के पूरे होने की उम्मीद है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के यहां चौका देने वाली धनराशि और गोल्ड मिला है. चौथे दिन की कार्रवाई में कैश बढ़कर 9.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड जूलरी का खजाना भी 12 किलो 610 ग्राम तक पहुंच गया है. इस गोल्ड जूलरी का बाजार मूल्य करीब 10.25 करोड़ रुपये है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज कियाअब आज तालुका, मेपसॉर और इंडियन वेडिंग प्लानर के 2-2 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आयकर विभाग ने इस पूरी कार्रवाई में अब तक कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज किया है. लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के 22 ठिकानों पर यह कार्रवाई गुरुवार को सुबह शुरू की गई थी. इसके लिए आयकर विभाग की इंवेस्टिंगेशन टीम के दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे.
Income Tax Big Raid : राजस्थान के इतिहास में पहली बार आयकर छापे में मिला क्रिप्टो करेंसी खाता, जानें पूरा केस
भाड़े के खातों के जरिए भी पैसे का लेनदेन उजागर हुआ हैकार्रवाई दौरान लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के मिले 20 लॉकर्स को खंगाला गया है. कैश और गोल्ड इन्हीं में भरा हुआ था. कार्रवाई में सामने आया कि लग्जरी वेडिंग वेंडर्स की रिसॉर्ट मालिकों और अन्य सर्विसेज से बड़ी सांठगांठ है. इनमें ईवेंट प्लानर, फ्लोरिस्ट और डेकोरेटर्स से सांठगांठ कर बड़े स्तर पर टैक्स की चोरी की गई है. जांच में कई फर्जी और भाड़े के खातों के जरिए भी पैसे का लेनदेन उजागर हुआ है. आयकर विभाग ने इनके ठिकानों से बहुत से फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं. उनको स्कैन किया जा रहा है. उनमें अभी और भी घालमेल सामने आने की संभावना है.
Tags: Big news, Crypto currency, Cryptocurrency, Gold, Income tax department, Income Tax Raids, IT Raids, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 10:51 IST