Income Tax Raids: जयपुर में कारोबारियों के पास मिला ‘अकूत’ कैश और जूलरी, देखकर चकरा गए अधिकारी

Last Updated:March 09, 2025, 14:42 IST
Jaipur News : जयपुर में आयकर विभाग की ओर से तीन कारोबारियों के यहां की जा रही सर्च कार्रवाई में मिली अकूल नगदी और जूलरी देखकर अधिकारी हैरान हैं. कारोबारियों के पास दुबई में बड़े स्तर पर निवेश किए जाने का भी खुल…और पढ़ें
जयपुर में तीन कारोबारियों के 25 ठिकानों पर बीते 3 दिन से सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
हाइलाइट्स
जयपुर में आयकर छापे में 5 करोड़ कैश और 6.67 करोड़ की जूलरी मिली.कारोबारियों ने दुबई में नकद निवेश की बात स्वीकारी.हवाला कारोबार के सुराग और 30% कैश लेने का खुलासा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में आयकर विभाग की ओर से कारोबारियों के ठिकानों पर की जा रही छापामारी में अकूत नगदी और जूलरी का खुलासा हुआ है. आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन टीम बीते तीन दिन से छापामारी में लगी हुई है. आज छापामारी की तीसरा दिन है. अब तब आयकर विभाग को कारोबारियों के ठिकानों से 5 करोड़ रुपये कैश और करीब 6.67 करोड़ रुपये की जूलरी मिल चुकी है. शेष और मिली जूलरी का वेल्यूवेशन कराया जा रहा है.
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक जयपुर शहर की तीन फर्मों पर शुक्रवार से सर्च की कार्रवाई की जा रही है. इनमें कारोबारियों ने दुबई में नकद निवेश की बात स्वीकारी है. वहीं एक कारोबारी ने 260 कार्गो वाहन होने की बात कबूली है. जबकि कागजों में कम वाहन दिखाए गए हैं. आयकर विभाग की यह कार्रवाई पर्शियन कार्पेट ग्रुप के शब्बीर खान, आशादीप बिल्डर ग्रुप के अनिल गुप्ता और प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स के अशोक जैन के ठिकानों पर की जा रही है.
34 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से मिली धनराशि का मिलान किया गया हैये तीनों कंपनियां आपस में जुड़ी हुई हैं. इनके 25 ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है. इनमें कई मोबाइल फोन, डेस्कटॉप और लैपटॉप की क्लोनिंग की गई. हवाला कारोबार के जरिये भी नगदी इधर-उधर करने के सुराग अहम मिले हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने 34 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से मिली धनराशि का मिलान किया है. अलग-अलग प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन में 36 करोड़ रुपये कैश लगाए गए हैं.
30 फीसदी कैश लेने की बात सामने आई हैआयकर विभाग की टीमों की ओर से कंपनियों के कर्मचारियों से की गई पूछताछ में 30 फीसदी कैश लेने की बात सामने आई है. शब्बीर खान की कार्पेट कंपनी में नाममात्र का स्टॉक मिला है. कंपनी में फर्जी टर्नओवर दिखाया गया है. दुबई में कैश इन्वेस्ट करवाने वाले जयपुर के 2 ब्रोकर भी जांच के दायरे में आए हैं. वहीं 55 करोड़ के निवेश की एक्सेल शीट डेटा और नोटराइज्ड दस्तावेज मिले हैं. इन दोनों के जरिये 300 इन्वेस्टर्स ने स्थानीय और दुबई प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है. उन दोनों के ठिकानों पर भी आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग सर्च कार्रवाई कर रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 14:42 IST
homerajasthan
जयपुर में कारोबारियों के पास मिला ‘अकूत’ कैश और जूलरी, देखकर चकरा गए अधिकारी