कंगना रनौत के भाषण का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल
The PTI Fact Check: अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब 20 सेकेंड के इस क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी रैली में जुट रही भीड़ उन्हें वोट नहीं देगी…वो सिर्फ उन्हें देखने आती है.
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. डेस्क ने अपनी पड़ताल में पाया कि यूजर्स कंगना रनौत के बयान के अधूरे हिस्सों को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मूल वीडियो में कंगना रनौत ने यह बयान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान के संदर्भ में दिया था.
भारतीय जनता पार्टी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. इस सीट से कंगना का सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य से है. राज्य की मौजूदा सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे हैं.
दावामुहम्मद नैय्यर नाम के फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट कंगना को नहीं देगी, वो मात्र ये देखने आती है कि वो चीज क्या है क्या वो हुस्न परी आ गई है, मुंबई से जो बीजेपी ने लाई है.” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
जीतू बुरड़क नाम के ‘एक्स’ यूजर ने वायरल वीडियो के साथ ऐसा ही दावा करते हुए लिखा, “कंगना को भीड़ देखने आती है वो वोट नहीं देती…रिट्वीट तो बनता है, हो जाओ शुरू…..” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
पड़तालवायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए डेस्क ने सबसे पहले कंगना के बयान को ध्यान से सुना और संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया. इस दौरान उनके भाषण का लंबा संस्करण हमें Himachal Abhi Abhi नाम के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला.
भाषण के दौरान कंगना ने विक्रमादित्य और उनकी मां प्रतिभा सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने प्रतिभा सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “…लेकिन उनकी माता जी.. प्रतिभा जी, जिनको मैं अपनी माता स्वरूप समझती हूं, उन्होंने भी कल एक जगह कहा कि ये जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है, वो वोट नहीं देगी.. वो मात्र ये देखने को आती है कि वो चीज क्या है.. क्या वो हुस्न परी आई है.. मुंबई से इन्होंने जो लेकर आए हैं तो वो इस चीज को देखने के लिए आते हैं….”
कंगना ने आगे कहा, “…मैं कोई चीज नहीं हूं… मैं एक लड़की हूं… मैं भी ऐसे हाड़-मांस से बनी हूं.. जैसे की आप बहनें बनी हैं.. मैं भी हिमाचल की इन गलियों में ऐसे ही खेलती थी.. जैसे की हमारी बेटियां खेलती है.. मेरी बहनें कोई चीज को देखने नहीं आती हैं.. मेरी बहनें एक बहन को देखने आती हैं… मेरे भाई कोई चीज या कोई हुस्न परी देखने नहीं आते हैं.. वो अपनी हिमाचल की बेटी को देखने आते हैं… प्रतिभा सिंह खुद एक बेटी की मां हैं और बेटी के लिए हुस्न परी और चीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत ही चिंताजनक है…” कंगना के भाषण का पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें.
पड़ताल के दौरान हमें ईटीवी भारत, अमर उजाला और दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी कंगना के इस बयान से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं. बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के करसोग के नांवीधार में आयोजित जनसभा में कंगना ने प्रतिभा सिंह के बयान पर पलटवार किया था. इन रिपोर्ट्स को यहां, यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें.
दरअसल, प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के प्रचार के दौरान शिमला के रामपुर में कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा था कि भीड़ सिर्फ कंगना रनौत को देखने के लिए इकट्ठा हो रही है. ये भीड़ वोट में तब्दील नहीं होगी.
उन्होंने कहा था, “अब लोग भी जब फेसबुक में देखते हैं या व्हाट्सएप पर देखते हैं तो लोगों को लगता है कि हमने भी देखनी थी.. कैसी है वो हसीन परी… तो उसको देखने के लिए भी लोग जा रहे हैं… वो होता है न कई दफा अट्रैक्शन कि हम भी देखें क्या चीज है.. तो ऐसा नहीं है.. ये तो हमको भी पता है कि कुछ लोग देखने के लिए जाते है.. वो लोग वोट में कन्वर्ट नहीं हो सकते…” उनके बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स यहां और यहां क्लिक कर देखें.
हमारी अब तक की पड़ताल से साफ है कि कंगना रनौत का अधूरा बयान सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. कंगना ने यह बयान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान के संदर्भ में दिया था.
दावाकंगना ने कहा कि उनकी रैली में जुट रही भीड़ उन्हें वोट नहीं देगी…वो सिर्फ उन्हें देखने आते हैं.
तथ्यपीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला.
निष्कर्षकंगना रनौत के भाषण का अधूरा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कहतीं हैं कि उनकी रैली में जुट रही भीड़ उन्हें वोट नहीं देगी. वो सिर्फ उन्हें देखने आते हैं. पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला.डेस्क ने अपनी पड़ताल में पाया कि कंगना ने अपने भाषण के दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही थी. उनके बयान के अधूरे हिस्से को गलत संदर्भ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
Tags: Fact Check
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 14:55 IST