सीकर के इस अस्पताल की सुविधाओं में हुआ इजाफा, मरीजों के लिए उपलब्ध है 1100 से अधिक प्रकार की दवाएं

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 16:45 IST
Sikar Health News: सीकर के की सुविधाओं में विस्तार होने वाला है. सांवली रोड स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में नया ड्रग वेयर हाउस बनाया जाएगा. जहां बड़े पैमाने पर दवाओं को स्टोर किया जा सकेगा. पहले जिला अस्पताल में 4…और पढ़ें
नया ड्रग वेयर हाउस बनाया जाएगा.
हाइलाइट्स
सीकर के एसके हॉस्पिटल में दवाओं की संख्या 1100 से अधिक हुई.नया ड्रग वेयर हाउस सांवली रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में बनेगा.मरीजों को अब दवाओं की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा.
सीकर. शेखावाटी क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसके हॉस्पिटल की सुविधाओं में इजाफा होने वाला है. अब हॉस्पिटल में दवाओं की किल्लत की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. हॉस्पिटल में नि:शुल्क दवा की व्यवस्था ओर अधिक अच्छी होने वाली है. सांवली रोड स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में नया ड्रग वेयर हाउस बनाया जाएगा. जिसका सबसे ज्यादा फायदा जिला अस्पताल, जनाना अस्पताल और अरबन डिस्पेंसरी में आने वाले मरीजों को होगा. इससे मरीजों को दवाई की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा. साथ ही बाहर से भी दवा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
दवाओं का सही से किया जा सकेगा भंडारण
चिकित्सा विभाग के अनुसार दो दशक के दौरान दवाओं की संख्या तो करीब ढाई गुना बढ़ गई, लेकिन दवाओं का स्टोर पुराना होने के कारण सही तरीके से दवाओं का रख-रखाव नहीं हो पाता है. कई बार दवाओं का स्टॉक इतना ज्यादा हो जाता है कि सभी दवा वितरण केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाती है. रही सही कसर मौसम की प्रतिकूल मार के कारण हो जाती है. ऐसे में दवाओं की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है. जल्द ही मेडिकल कॉलेज में नया ड्रग स्टोर बनने से सभी दवाओं का सही तरीके और तापमान में दवाओं का भंडारण किया जा सकेगा.
1100 से अधिक तरह की आती है दवाएं
पिछले दिनों सरकार ने राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन व नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नए ड्रग वेयर हाउस बनाने की स्वीकृति के तहत जिला औषधि भंडार बना हुआ है. जहां से सभी चिकित्सा संस्थानों में योजना के तहत दवाएं आती है और वहां से सभी चिकित्सा संस्थानों में दवा की सप्लाई की जाती है. पूर्व में योजना के तहत जिला अस्पताल में करीब 450 तरह की दवाएं आती थी जो अब मेडिकल कॉलेज होने के कारण बढ़कर 1100 से ज्यादा तरह की आने लगी है. इसके अलावा इंजेक्टेबल की संख्या भी बढ़ी है. कई बार दवाएं जिला अस्पताल में पहुंच तो जाती है, लेकिन सभी दवाएं व्यविस्थत नहीं होने के कारण मरीजों तक नहीं पहुंच पाती है. जिससे मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 16:45 IST
homelifestyle
सीकर के इस अस्पताल में बनेगा ड्रग वेयर हाउस, दवाई रखने की बढ़ जाएगी क्षमता