राजस्थान के मीठे प्याज और बीज की बढ़ी डिमांड, 5 हजार बीघा में हो रही खेती, लखपित बन रहे यहां के किसान

Last Updated:April 05, 2025, 14:02 IST
Sikar Sweet Onion Cultivation: राजस्थान के सीकर में किसान बड़े पैमाने पर मीठा प्याज की खेती कर रहे हैं. इसके अलावा यहां के किसान इसका बीज भी तैयार कर रहे हैं. किसानों ने 5 हजार बीघा में इस बार बीज की बुवाई की ह…और पढ़ेंX
प्याज के बीज की खेती
हाइलाइट्स
सीकर में 5 हजार बीघा में मीठे प्याज की खेती हो रही है.प्याज के बीज की डिमांड महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में बढ़ी.किसान प्याज की खेती से लखपति बन रहे हैं.
सीकर. राजस्थान के सीकर में बड़ी मात्रा में मीठे प्याज की खेती होती है. मीठे प्याज की खेती ने किसानों के आर्थिक हालात बदल दिए हैं. उद्यान विभाग के अनुसार सीकर जिले में करीब 5 हजार बीघा में प्याज के बीज की खेती की जाने लगी है. किसानों के अनुसार इस बार जिले में पांच हजार क्विंटल प्याज का बीज उत्पादन होने की संभावना है.
आपको बता दें कि एक बीघा में एक क्विंटल बीज का उत्पादन होता है. इस हिसाब से 5 हजार बीघा में 5 हजार क्विंटल बीज का उत्पादन होगा. एक क्विंटल का भाव करीब 90 हजार रुपए है. इस हिसाब से 150 करोड़ कमाई होगी.
राजस्थान से बाहर भी बीज की होने लगी है डिमांड
किसानों के अनुसार सीकर के मीठे प्याज का बीज नासिक, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात तक के किसान खरीदने लगे हैं. इसके साथ ही राजस्थान के बीकानेर, डूंगरगढ़, अजमेर, कुचामन, ओसियां, जोधपुर सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों को सीकर के किसान प्याज का बीज सप्लाई करने लगे हैं. बीज की डिमांड बढ़ने से जिले के किसान बड़े स्तर पर बीज की खेती कर रहे रहे हैं. सीकर में प्याज की बुवाई का रकबा बढ़ने के साथ ही किसान बड़े स्तर पर बीज की खेती करने लगे हैं. उद्यान विभाग के अनुसार बीज की खेती करने वाले किसान गुणवत्ता सुधार के लिए सिलेक्शन विधि का उपयोग करने लगे हैं. इसके चलते सीकर के मीठे प्याज के रंग और गुणवत्ता दोनों में सुधार हुआ है. दूसरे राज्यों के किसान भी सीकर के प्याज की किस्म में मिठास व पानी की उपलब्धता को देखते हुए बुवाई करने लगे हैं और कई राज्यों के व्यापारी यहां खरीदने आ रहे हैं.
प्याज की खेती से लखपित बन रहे किसान
सीकर में ऐसे अनेकों किसान हैं, जो बहुत बड़े भू-भाग में प्याज की खेती कर लाखों रुपए काम रहे हैं. रसीदपुरा गांव के रहने वाले दुर्गा प्रसाद ओला 15 साल से प्याज की खेती कर रहे हैं. यह किसान साल में दो बार 55 से 60 बीघा में प्याज की खेती करते हैं. किसान ने बताया कि खेती का पूरा काम मजदूरों से कराते हैं. इससे उनको भी रोजगार मिल जाता है. किसान की एक बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और दो बेटे भी पढ़ रहे हैं. दुर्गा प्रसाद ओला ने बताया कि इस बार प्याज की पैदावार पिछली बार के मुकाबले अधिक हुई है. सीकर में दुर्गा प्रसाद जैसे सैकडाें किसान हैं, जो प्याज की खाती कर सालाना लाखों रुपए की कमाई कर हरे है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 14:02 IST
homeagriculture
इस फसल की खेती से लखपति बन रहे सीकर किसान, इन राज्यों में है अधिक डिमांड