Increased waist fat can increase the risk of heart attack | Risk of heart attack : कमर की बढ़ती चर्बी से बढ़ सकती है हार्ट अटैक की आशंका

जयपुरPublished: Aug 15, 2023 03:02:01 pm
Increased waist fat can increase the risk of heart attack : हृदयाघात यानी हार्ट अटैक के बहुत-से कारण हो सकते हैं। कमर की बढ़ती चर्बी भी इन्हीं में से एक है। हाल ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में यह कहा गया है कि किसी व्यक्ति की कमर पर बढ़ती चर्बी हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम दस फीसदी तक बढ़ा सकती है। जानिए क्या कहा है इस रिसर्च में-
Health News : Increased waist fat can increase the risk of heart attack
– 272 भारतीयों की मृत्यु हृदय रोगों से होती है प्रति एक लाख में से, जबकि वैश्विक स्तर पर यह संख्या 235 है। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी, 2020 Increased waist fat can increase the risk of heart attack : हृदयाघात यानी हार्ट अटैक के बहुत-से कारण हो सकते हैं। कमर की बढ़ती चर्बी भी इन्हीं में से एक है। हाल ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में यह कहा गया है कि किसी व्यक्ति की कमर पर बढ़ती चर्बी हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम दस फीसदी तक बढ़ा सकती है। जानिए क्या कहा है इस रिसर्च में-