Rajasthan
Increasing atrocities on women in Rajasthan | राजस्थान में दो साल में 28 महिलाओं ने कर ली आत्महत्या, इनके साथ हुआ था अत्याचार

राजस्थान में पिछले दो साल में महिला अत्याचार के मामले बढ़े है।
मनीष चतुर्वेदी
जयपुर। प्रदेश में धरियावाद में महिला को निवस्त्र कर घुमाने का मामला देशभर में छाया है। जिसने राजस्थान में महिला अत्याचार को सुर्खियों में ला दिया है। विपक्ष के नेताओं ने राजस्थान में महिला अत्याचार की तुलना मणिपुर से की है। लेकिन महिला अत्याचार के हकीकत हालात क्या है ? पत्रिका ने इसकी स्टडी की है।