increasing negative enviroment in houses is affecting children health | घर में तनाव का माहौल बच्चों को बना रहा मुंहफट और झगड़ालू
जयपुरPublished: May 01, 2023 05:38:01 pm
पति-पत्नी के बीच झगड़े, पारिवारिक कलह या फिर पड़ोसियो से कहा-सुनी अक्सर छोटे बच्चों के दिमाग पर गहरा असर डालती है। ऐसे माहौल से बच्चे अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर (एडीएचडी) के शिकार हो रहे हैं।
घर में तनाव का माहौल बच्चों को बना रहा मुंहफट और झगड़ालू
पति-पत्नी के बीच झगड़े, पारिवारिक कलह या फिर पड़ोसियो से कहा-सुनी अक्सर छोटे बच्चों के दिमाग पर गहरा असर डालती है। ऐसे माहौल से बच्चे अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर (एडीएचडी) के शिकार हो रहे हैं। यह एक ऐसी मानसिक मानसिक बीमारी है जिसमें बच्चे बिना कुछ सोचे समझे हाइपर, बेतुका जवाब और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। मनोविज्ञानियों के अनुसार बच्चे अक्सर यह सब अपने मा-बाप, परिवार या फिर आस-पड़ोस से सीखते हैं। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फोर्मेशन (एनसीबीआई) के अध्ययन की मानें तो करीब 11.32 फीसदी बच्चे एडीएचडी से ग्रसित हैं।