Rajasthan
Increasing trend of planting plants in decorative pots | डेकोरेटिव पॉट्स में पौधे लगाने का बढ़ा चलन
जयपुरPublished: Jun 28, 2023 12:19:25 am
बुद्ध की आकृति में बने पॉट्स पसंद, टूटे मटकों, शू और बाथटब का भी उपयोग
डेकोरेटिव पॉट्स में पौधे लगाने का बढ़ा चलन
जयपुर. अपने घर की बालकनी को पेड़-पौधों से सजाना सभी को पसंद होता है। बोन्जाई, अलग-अलग प्रजाति के फूल और सजावटी बेलों से बालकनी, रूफटॉप और मेनगेट को फैन्सी बनाने के साथ ही लोग अब घर में लगाए जाने वाले पौधों के लिए पॉट्स में भी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। बाजार से यूनीक डिजाइन वाले गमले खरीदने के साथ ही घर की बेकार हो चुकी चीजों को भी पॉट्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।