अलवर में जल्द शुरू होगा इनक्यूबेशन सेंटर, किसानों को मिलेगा लाभ, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 18:10 IST
Alwar News: अलवर जिले के किसानों के लिए कृषि उपज मंडी में जल्द ही इनक्यूबेशन सेंटर शुरू किया जाएगा. इसके बन जाने से किसानों को कई लाभ मिलेंगे साथ ही साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.X
अलवर कृषि मंडी
हाइलाइट्स
अलवर में जल्द शुरू होगा इनक्यूबेशन सेंटर.किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा.युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Alwar News: अलवर जिले के किसानों के लिए कृषि उपज मंडी में जल्द ही इनक्यूबेशन सेंटर शुरू किया जाएगा. जो जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. इनक्यूबेशन सेंटर से किसान खेत की उपज के दाम मिल सकेंगे. जिला मुख्यालय स्थित मंडी में इसका भवन बनकर तैयार हो गया है. जिसका निर्माण प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग अपग्रेडेशन योजना के तहत कराया गया है. लेकिन अब सिर्फ इनक्यूबेशन सेंटर के शुरू होने का इंतजार है.
अलवर जिले में उत्पादन की बात की जाए तो सबसे ज्यादा सरसों, गेहूं, चना, प्याज सहित विभिन्न फसलों का उत्पादन किया जाता है. सबसे ज्यादा अलवर जिले में किसान प्याज की बुवाई करते हैं. जब किसान प्याज सहित अन्य फसलों को बेचने जाते हैं तो अच्छा भाव नहीं मिल पाता, जिसके कारण किसान मायूस हो जाते हैं. लेकिन इनक्यूबेशन सेंटर में आधुनिक मशीनों से उत्पादों की गुणवत्ता की जांच होगी. जिससे किसानों को फसल का उचित दाम मिल सकेगा.
युवाओं को मिलेगा रोजगारअलवर प्याज मंडी के संरक्षक अभय सैनी ने बताया कि इस केंद्र को बनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों को पूरा भाव मिलने का है. किसानों के लिए सेंटर में आधुनिक मशीन लगाई जाएगी. जिससे उत्पादों की गुणवत्ता की जांच होगी. इसके लिए सेंटर में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएगी. इन उत्पादों की पैकिंग भी की जाएगी. उन्होंने कहा इनक्यूबेशन सेंटर में प्याज, टमाटर एवं बाजरे से बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही उनका प्रशिक्षण पत्र भी दिया जाएगा जिससे वह बैंकिंग संस्थाओं से लोन लेकर सेंटर स्थापित कर अपने व्यापार को भी बढ़ा सकता है. इस सेंटर पर युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार भी मिल सकेगा.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 18:10 IST
homeagriculture
अलवर में जल्द शुरू होगा इनक्यूबेशन सेंटर, किसानों को मिलेगा लाभ