IND A vs AFG U19 Tri Series: 7 दिन में दूसरी बार… पहले 6 विकेट से हार अब 65 रन की मार, अफगानिस्तान से किस टूर्नामेंट में हार रहा भारत?

Last Updated:November 27, 2025, 21:43 IST
Under 19 Tri Series India 2025: भारत-ए को अफगानिस्तान ने हफ्तेभर में दूसरी बार शिकस्त दे दी है. भारत में जारी अंडर-19 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंडिया-ए को 65 रन से हरा दिया. इससे पहले 21 नवंबर को हुए मैच में भी अफगानिस्तान ने इंडिया-ए पर जीत दर्ज की थी. उस मैच को अफगान टीम ने 6 विकेट से जीता था.
भारत ए बनाम अफगानिस्तान अंडर-19 ट्राई सीरीज.
नई दिल्ली. भारत में जारी अंडर-19 ट्राई सीरीज में इंडिया-ए की टीम को अफगानिस्तान के हाथों 7 दिन के अंदर दूसरी बार हार झेलनी पड़ी. टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में अफगान टीम ने 65 रन से हरा दिया. वीके विनीत की अर्धशतकीय पारी बेकार गई. यह टूर्नामेंट में इंडिया-ए की दूसरी हार है. इससे पहले अफगानिस्तान ने ही 6 विकेट से हराया था. इस ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान और इंडिया-ए के अलावा इंडिया-बी की टीम भी खेल रही है.
अफगानिस्तान ने बनाए थे 233 रनकप्तान महबूब खान (50) और अजीजुल्लाह मियाखिल (60) के अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर आठ विकेट पर 233 रन बनाये. जवाब में भारत ए टीम 30.2 ओवर में 168 रन पर आउट हो गई . विनीत ने 62 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये.
भारत को नहीं मिली अच्छी शुरुआतभारत की शुरूआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज वफी डायमंड कच्छी पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए. तेज गेंदबाज अब्दुल अजीत ने तीन विकेट लेकर शीर्षक्रम की नींव हिला दी. उन्होंने लक्ष्य राजेश रायचंदानी को भी खाता खोले बिना आउट कर दिया. कप्तान विहान मल्होत्रा (13) चौथे ओवर में सलाम खान (तीन विकेट) का शिकार हुए. सलाम ने अभिज्ञान कुंडू (12) और मोहम्मद ईनाम (एक) को भी आउट किया. भारत के पांच विकेट 11 ओवर और 85 रन के भीतर गिर गए थे. बायें हाथ के स्पिनर रूहुल्लाह अरब ने कनिष्क चौहान (16) को आउट किया.
इससे पहले अफगानिस्तान के लिये खालिद अहमदजइ (30) और उस्माद सदत (9) ने पहले विकेट के लिये 39 रन जोड़े . इसके बाद तीन विकेट जल्दी गिरने से स्कोर तीन विकेट पर 54 रन हो गया. महबूब और अजीजुल्लाह ने 87 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. आखिरी ओवरों में नूरिस्तानी उमरजइ (28) और अब्दुल अजीज (15) ने 21 गेंद में 34 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को 230 रन के पार पहुंचाया. फाइनल 30 नवंबर को भारत ए और अफगानिस्तान के बीच ही खेला जायेगा.
Shivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 20:56 IST
homecricket
पहले 6 विकेट से हार अब 65 रन की मार, अफगानिस्तान से बार-बार कहां हार रहा भारत



