IND A vs SA A: वैभव सूर्यवंशी के दोस्त की फिफ्टी, ऋषभ पंत कमबैक मैच में फेल

Last Updated:October 31, 2025, 20:29 IST
IND A vs SA A: बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच जारी चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका ए ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे और अब उसके पास 105 रन की बढत हो गई है. चलिए जानते हैं दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को इंडिया ए अपनी पहली पारी में 234 रन पर आउट हो गई. जिसमें ऋषभ पंत 17 रन का ही योगदान दे सके.

दूसरे दिन सभी की नजरें पंत पर लगी थी जो तीन महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट रहे थे, लेकिन विकेट के सामने वह टिक नहीं सके.

इससे पहले चोटिल एन जगदीशन की जगह खेल रहे साई सुदर्शन 94 गेंद में 38 रन की पारी में कहीं सहज नहीं लगे. सुदर्शन ने म्हात्रे के साथ पहले विकेट के लिये 90 रन जोड़े.

वैभव सूर्यवंशी के इंडियन अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने अर्धशतक जड़ा. वह 76 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए.

देवदत्त पडिक्कल ने सुब्रायेन की गेंद पर ओखुले सेले को शॉर्ट मिडविकेट पर कैच थमाया. रजत पाटीदार भी क्रीज पर टिक नहीं सके.
First Published :
October 31, 2025, 20:29 IST
homesports
IND A vs SA A: वैभव सूर्यवंशी के दोस्त की फिफ्टी, ऋषभ पंत कमबैक मैच में फेल



