IND-PAK मैच को यूं ही नहीं कहते महामुकाबला, रोहित-रिजवान के पास कौन-कौन से तीर? समझिए हार-जीत का गणित

Last Updated:February 23, 2025, 13:02 IST
India vs Pakistan ODI: पाकिस्तान की टीम आज भारत के खिलाफ करो-मरो के मैच में मैदान में उतर रही है. भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश को मात दी है. चलिए हम आपको भारत की टीम के मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में ब…और पढ़ें
भारत जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही है. ()
हाइलाइट्स
भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 157 वनडे खेले गए हैं.जिसमें से 73 मैच पाकिस्तान और 57 भारत ने जीते हैं.चलिए जानते हैं भारत-पाकिस्तान के कमजोर-मजबूत पक्ष.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे अहम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत की टीम मैदान में है जो पिछले मैच में बांग्लादेश को मात देने के बाद उतर रही है. वहीं, दूसरी और मेजबान पाकिस्तान है, जिसे पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार है लेकिन जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो भारत पड़ोसी देश से आगे है. आज के मैच में कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इसका फैसला तो रात तक हो ही जाएगा, चलिए हम आपको भारत की टीम के मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में बताते हैं.
भारत के मजबूत पक्ष
1. रोहित-शुभमन की शानदार फॉर्म: भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा की बैटिंग पिछले कुछ वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई थी. बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन अपने रंग में दिखे. उन्होंने 36 गेंदों पर 41 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेली. उधर, शुभमन गिल ने भी इस मैच में शतक जड़ा था. वो पिछले कुछ वक्त से लगातार अच्छी फॉर्म में हैं.
2. लय में हैं मोहम्मद शमी: मोहम्मद शमी ने चोट के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पांच विकेट निकाले थे. उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विरोधी टीम को चारों खाने चित कर दिया.
3. अक्षर-जडेजा एक्स फैक्टर: दुबई की पिच को आमतौर पर धीमा माना जाता है, जिसके कारण यहां स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं. इस पिच पर अक्षर पटेल बेहद घातक साबित हो सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो विकेट निकाले थे. उनके गेंदबाजी में धार साफ नजर आ रही है. जडेजा और अक्षर दोनों बैट और बॉल से टीम में अहम भूमिका निभाते हैं. दुबई की पिच को ध्यान में रखते हुए भारत पांच स्पिनर के साथ पहुंचा है.
भारत के कमजोर पक्ष
1. खराब फिल्डिंग: टीम इंडिया के लिए वीक प्वाइंट खराब फिल्डिंग है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक आसान कैच टपका दिया, जिसके कारण अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए. मैच के दौरान अन्य प्लेयर्स ने कई मौकों पर रन लुटाए, जो पाकिस्तान के खिलाफ चिंता का विषय बन सकते हैं.
2. विराट की खराब फॉर्म: किंग कोहली के बैट से उस रफ्तार से रन नहीं आ रहे हैं, जिसकी फैन्स उम्मीद करते हैं. बांग्लदेश के खिलाफ उन्होंने महज 22 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ फैन्स उसने बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार है.
3. विकेट नहीं निकाल पा रहे कुलदीप यादव: आईपीएल 2024 में शानदार फ़ॉर्म में रह रहे कुलदीप यादव, चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उनका फ़ॉर्म साधारण रहा था. बांग्लादेश के खिलाफ भी वो एक भी विकेट निकाल पाने से चूक गए.
First Published :
February 23, 2025, 12:50 IST
homecricket
IND-PAK मैच को यूं ही नहीं कहते महामुकाबला, रोहित-रिजवान के पास कौन-कौन से तीर