IND PAK War Virender Sehwag reaction: सहवाग ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, बोले- मुंहतोड़ जवाब मिलेगा

Last Updated:May 08, 2025, 23:46 IST
भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दुश्मनों को चेतावनी दी है. सहवाग ने कहा है पाकिस्तान के पास जब चुप रहने मौका था तब उसने युद्ध का रास्ता चुना. अब उसकी खैर नहीं …और पढ़ें
सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा जख्म मिलेगा जो जिंदगी भर नहीं भूल पाओगे.
हाइलाइट्स
सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान ने आंतकवादियों को बचाने के लिए युद्ध का रास्ता चुना वीरू ने कहा कि पाकिस्तानियो को मुंहतोड़ जवाब हमारी सेना देगी सहवाग ने कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान को अब नहीं छोड़ने वाली है
नई दिल्ली. वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अब वो नतीजा भुगतने को तैयार रहे. वीरू ने कहा कि जब उसके पास चुप रहने का मौका था तब उसने युद्ध का दामन थामा. अब उसकी खैर नहीं है. पाकिस्तानी आर्मी ने गुरुवार रात जम्मू में ताबड़तोड़ हमले किए. ड्रोन और मिसाइलों से टारगेट किया. पठानकोट एयरबेस पर भी अटैक किया. पाकिस्तानी आर्मी के निशाने पर ज्यादातर सैन्य बेस हैं. इसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम S400 को एक्टिव कर दिया गया. उसने 8 मिसाइलों और ज्यादातर ड्रोन को हवा में ही मार गिराया.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक्स पर लिखा, ‘पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था. उन्होंने अपने आतंकवादियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया. यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. हमारी सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी, जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा.’
प्लेन नहीं… बीसीसीआई ने धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए बनाया ‘स्पेशल रूट’, जानिए पूरी डिटेल
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच रद्द, सुरक्षा कराणों से लिया गया फैसला
इससे पहले, 22 अप्रैल को पहलगाम में बेकसूर भारतीयों को मारने के बाद आतंकियों ने कहा था मोदी को बता देना. इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं.
इस जवाबी कार्रवाई के बाद देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. पूरा हिदुस्तान अपनी सेना की तारीफ कर रहा था. भारतीय क्रिकेट जगत ने भी इस एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ एक लाइन की अपनी पोस्ट में वो लिख दिया, जिससे पूरे पाकिस्तान के तन-बदन में आग लग जाएगी. वीरू ने एक्स पर लिखा था, ‘धर्मो रक्षति रक्षत: जय हिंद की सेना’… जिसका अर्थ होता है जो लोग धर्म का पालन करते हैं, धर्म उनकी रक्षा करता है. यह संस्कृत वाक्यांश महाभारत और मनुस्मृति में पाया जाता है.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
आतंकवादियों को बचाने के लिए … सहवाग को दुश्मनों को चेतावनी