OTT Web Series: इस होली ओटीटी पर मचेगा धमाल, इस महीने रिलीज होगी एक से बढ़कर एक सुपरहिट वेब सीरीज और फिल्में | Watch holi special web series or film on ae watan mere watan to fighte

फाइटर (Fighter)
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म 21 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ओपनहाइमर (Oppenheimer)
ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award Movie) में तहलका मचाने वाली फिल्म ओपनहाइमर अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। किलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने लीड रोल निभाया है। फिल्म को सात ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले। ये फिल्म आप 21 मार्च को जिओ सिनेमा (Jiocinema) पर देख सकते हैं।
Panchayat Season 3: पंचायत 3 का वीडियो आया सामने, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
ए वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)
ये फिल्म क्रांतिकारी उषा मेहता की बायोपिक है। इस फिल्म में सरा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म उस महान क्रांतिकारी महिला की है जिन्होंने सीक्रेट रेडियो चलाकर ब्रिटिश हुकुमत की नाक में दम कर दी थी। ये फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज की जा रही है।
3 बॉडी प्रॉब्लम (Three Body Problem)
यह साइंस फिक्शन (Science Fiction Series) टीवी सीरीज है, जिसमें बेनेडिक्ट वॉन्ग (Benedict Wang) जेस हॉन्ग और जोवन एडेपो ने लीड रोल्स निभाये हैं। ये फिल्म 21 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
लाल सलाम (Lal Salam)
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) की बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। आप ये फिल्म 22 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।