IND U19 vs SL U19 1st Semi Final live cricket score: अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है.

Last Updated:December 19, 2025, 15:00 IST
IND U19 vs SL U19 Live cricket Score: अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए आईसीसी एकेडमी के ग्राउंड पर उतरेगी. मैच में फैंस की नजर वैभव सूर्य…और पढ़ें
भारत बनाम श्रीलंका, अंडर-19 एशिया कप लाइव
नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच में भारत और श्रीलंका के बीच है. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए आईसीसी एकेडमी के ग्राउंड पर उतर रही है. ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया लीगद चरण में अपने तीनों मैच जीतकर नॉकआउट में पहुंची है. वहीं श्रीलंका की टीम को लीग स्टेज में सिर्फ 2 मैच में जीत पाई. ऐसे में सेमीफाइन में भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है.
दोनों टीमों का स्क्वाड-
भारत अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल.
श्रीलंका अंडर-19: दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथनपतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, थारुशा नवोदय, मथुलन कुगाथास, विग्नेश्वरन आकाश, थारुशा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा.
December 19, 202515:00 IST
U19 vs SL U19 Live cricket: बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ शुरू
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू हो चुका है. बारिश के कारम मैच 27 ओवरों का किया गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. हालांकि, भारत और श्रीलंका के मैच होने की पुष्टि नहीं हुई है.
December 19, 202513:06 IST
IND U19 vs SL U19 Live cricket: अगला इंस्पेक्शन 1.45 बजे
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल का मजा बारिश ने खराब कर दिया है. मैच को लेकर फैंस बेसब्र हुए जा रहे हैं. 10 बजे टॉस किया जाना था लेकिन अब तक इसे कराया नहीं जा सका है. इंस्पेक्शन की बात करें तो अंपायर्स एक बार फिर से भारतीय समय के मुताबिक 1.45 बजे मैदान पर उतरेंगे. देखना होगा क्या तब तक आउट फील्ड खेलने लायक हो पाएगा. ग्राउंड स्टाफ अपना काम कर रहे हैं.
December 19, 202513:01 IST
IND U19 vs SL U19 Live cricket: अंपायर और पिच क्यूरेटर के बीच बातचीत
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप के मुकाबले के शुरू होने का इंतजार बढ़ता जा रहा है. अंपायरों को पिच क्यूरेटर के साथ गंभीर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुल मिलाकर खबर वही है. दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हो गई है.
December 19, 202512:15 IST
IND U19 vs SL U19 Live cricket: दोपहर के 3.32 पर तय किया जाएगा कट ऑफ टाइम
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच के लिए टॉस नहीं हो पाया है. बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है. अंपायर ने मैदान का दो बार निरिक्षण किया और अब कम से कम 20 ओवर के मैच के लिए अंतिम कट-ऑफ समय स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:02 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:32 बजे) तय किया गया है. इसमें अभी भी तीन घंटे से अधिक का समय बाकी है. उम्मीद है तब तक मौसम में सुधार हो जाएगा.
December 19, 202511:24 IST
IND U19 vs SL U19 Live cricket: बारिश के कारण मैदान गीला
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल के लिए टॉस में देरी हो गई है. भारतीय समय के अनुसार 10 बजे टॉस होना था, लेकिन मैदान गीला होने के कारण करीब टॉस में 1.30 घंटे की देरी हो गई है.
December 19, 202510:04 IST
IND U19 vs SL U19 Live cricket: भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले के लिए टॉस में देरी
अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल के लिए टॉस में देरी हो गई है. पहला सेमीफाइनल मैच में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है.
December 19, 202509:49 IST
IND U19 vs SL U19 Live cricket: कितने बजे होगा टॉस
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल का टॉस सुबह 10 बजे होगा. वहीं मुकाबले के लिए दोनों टीमें 10 बजकर 30 मिनट पर मैदान पर उतरेगी.
December 19, 202509:48 IST
IND U19 vs SL U19 Live: अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल भारत बनाम श्रीलंका
अंडर-19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई के आईसीसी एकेडमी के मैदान पर उतर रही है. टीम इंडिया लीग चरण में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं टूर्नामेंट का ये पहला सेमीफाइनल है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 09:39 IST
homecricket
दुबई से आई अच्छी खबर, 1.45 में इंस्पेक्शन, 20-20 ओवर का मैच कराने की कोशिश



