Entertainment
'उनसे हैंडसम कोई था ही नहीं', 15 साल में शादी, 18 साल में बनीं मां

हिंदी सिनेमा की वो टॉप एक्ट्रेस जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ किया. अक्सर अपनी शर्तों के आगे ये डायरेक्टर तक से भिड़ जाती थीं. विनोद खन्ना पर तो ये एक्ट्रेस पूरी तरह फिदा थीं. उनका कहना है कि उस दौर में उनसे हैंडमस एक्टर कोई नहीं था.