IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, खेल चुके हैं टी20 की सबसे बड़ी पारी

हाइलाइट्स
भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा
विराट कोहली का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर हल्ला बोलता है
भारत और अफगानिस्तान की टीमें पहली बार टी20 द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ेंगी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा आग उगलता है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड विराट के नाम है. कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले इकलौते भारतीय हैं. 14 महीने बाद विराट की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. इस सीरीज में कोहली अपने बल्ले का जौहर फिर दिखाना चाहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज है.
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच पहली बार द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आयोजन हो रहा है. सीरीज का पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. विराट ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में टी20 विश्व कप में खेला था. भारत और अफगानिस्तान की टीमें अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में भिड़ती आई हैं. दोनों के बीच 5 टी20 मुकाबले हुए हैं जहां भारत ने 4 जीते हैं वहीं एक का नतीजा नहीं निकल सका है. इस दौरान कोहली ने भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं.
SA20: IPL की तर्ज पर खेले जाएंगे मुकाबले, 6 टीमों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए जंग, चैंपियन टीम को मिलेंगे 15 करोड़
‘मैंने गाना बजाने वाली महिला से…’ भारतीय मूल के क्रिकेटर का खुलासा, कहा- इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है
कोहली अफगान के खिलाफ बना चुके हैं 172 रन
विराट कोहली (Virat Kohli) अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों में 172 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 172 का रहा है. वह 1 शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं. कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैच खेल चुके हैं जहां उनके बल्ले से 122 रन निकले हैं. इसमें 2 अर्धशतक शामिल है. टेस्ट में विराट अफगानिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 294 रन जुटा चुके हैं जिसमें नाबाद 122 रन बेस्ट स्कोर रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली 3 टी20 मैचों में 8 छक्के जड़ चुके हैं जो किसी भारतीय का सर्वाधिक सिक्स है.
विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं 122 रन की पारी
35 वर्षीय दांए हाथ के बल्लेबाज कोहली ने सितंबर 2022 में दुबई में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी20 का पहला और आखिरी शतक जड़ा था. उन्होंने तब 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेलकर टी20 में अपने शतकों के सूखे को खत्म किया था. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में यह किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है.
.
Tags: IND vs AFG, India vs Afghanistan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 18:33 IST