IND vs AFG: ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन में हुई एंट्री, रिंकू सिंह ने थमाया बल्ला, विराट भी आए नजर
हाइलाइट्स
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 चिन्नास्वामी में होगा.
ऋषभ पंत एक साल से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर हैं.
नई दिल्ली. टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) तीसरे टी20 के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमें 17 जनवरी को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. लेकिन इस मैच से पहले फैंस को प्रैक्टिस सेशन में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला है. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एंट्री हुई. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ पंत की कई वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं.
ऋषभ पंत 2022 के अंत में घर जाते वक्त एक भयावह कार हादसे का शिकार हो गए थे. गंभीर चोटों के चलते एक साल से वे क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2024 में पंत दिल्ली टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है. भले ही पंत इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन समय-समय पर अपने साथियों से मुलाकात करते रहते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले पंत टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में मिले. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंत ने भारतीय टीम के युवा स्टार रिंकू सिंह से मुलाकात की. इसके अलावा वे विराट कोहली के साथ भी मस्ती करते नजर आए. ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat having fun with Rishabh and Shubman ❤️#viratkohli #RishabhPant #Shubmangill #INDvAFG #T20Cricket #T20WorldCup #TeamIndia #CricketTwitter #kingKohli
Credit: – @wrogn_edits pic.twitter.com/L3PiJCHzf1
— RINKU SINGH (@RINKUSINGH42465) January 16, 2024
क्या पंत पूरी तरह से हैं फिट?
आईपीएल 2024 को लेकर सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने उम्मीद जताई है कि पंत 2024 आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. पंत अपने सोशल मीडिया पर फैंस को फिटनेस का अपडेट देते रहते हैं. पिछले सीजन में पंत की गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की कप्तानी की थी. अब देखना होगा इस बार आईपीएल में पंत की वापसी होती है या नहीं.
.
Tags: Rinku Singh, Rishabh Pant, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 21:31 IST