Ind vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में टीम इंडिया को चटाई धूल, शतक से चूकी भारतीय बैटर

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज में व्यस्त है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने भारत को 6 विकेट से हराया. भारत को इस तरह पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में फोब लिचफील्ड और एलिस पेरी ने शानदार पारी खेली.
टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जो उनपर भारी पड़ गया. भारत की ओर से यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने उतरी. यास्तिका ने 49 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं, शेफाली वर्मा 1 रन बनाकर ही आउट हो गई. ऋचा घोष के बल्ले भी सिर्फ 21 रन निकले. कप्तान हरमनप्रीत 9 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, जेमिमा रोड्रिक्स के बल्ले से बेहतरीन पारी देखने को मिली.
IND vs SA: दोहरे शतक से चूका अफ्रीका का धाकड़ बल्लेबाज, संन्यास से पहले भारत के खिलाफ ठोके 185
जेमिमा रोड्रिक्स ने भारत के लिए इस मुकाबले में मुश्किल परिस्थिति में 77 गेंदों में कुल 82 रनों का पारी खेली. अपनी पारी के दौरान जेमिमा ने 7 चौके लगाए. जेमिमा का स्ट्राइक रेट इस दौरान करीब 106 का रहा. हालांकि, वह शतक से चूक गई. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने उन्होंने ताहिला मैग्रा के हाथों कैच आउट करवाया. इस तरह भारत का स्कोर 282 रन तक पहुंचा.
IND vs SA: शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, आखिरी 5 टेस्ट के आंकड़े बेहद खराब, दूसरी इनिंग में भी बुरा हाल
चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरी एलिसा हिली सिर्फ शून्य पर आउट हो गई. लेकिन फोब लिचफील्ड और एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाया लिचफील्ड ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए. वहीं, एलिस पेरी ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन बनाए. बेथ मूनी और ताहिला मैग्रा ने भी ऑस्टेलिया के लिए अच्छी पारी खेली और पहले वनडे में टीम को जीत दिलाई. भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले वनडे के दौरान कुछ खास नहीं रही.
.
Tags: Ellyse perry, India vs Australia, Indian Women’s Cricket Team, Jemimah Rodrigues
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 21:41 IST