IND vs AUS: मुकेश कुमार ने मांगी शादी की छुट्टी तो इस पेसर को मिला फायदा, 2 दिन पहले लिया था 6 विकेट

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 टी20 मैच में हरा चुकी भारतीय टीम में एक बदलाव हो गया है. भारतीय टीम में मुकेश कुमार की जगह दीपक चाहर की वापसी हो गई है. दीपक चाहर चौथे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से ठीक पहले मुकेश कुमार की शादी की जानकारी दी.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया, ‘तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गुवाहाटी में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच के दिन की छुट्टी मांगी थी. मुकेश शादी कर रहे हैं और छुट्टी का उनका आग्रह मंजूर कर लिया गया है. वे रायपुर में होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.’
.
Tags: Avesh khan, Deepak chahar, India vs Australia, Mukesh Kumar
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 19:14 IST