IND vs AUS 2nd T20I: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा T-20, पहले मैच में तो सूर्या-गिल की मेहनत बेकार

Last Updated:October 29, 2025, 17:16 IST
IND vs AUS 2nd T20 Date and Melbourne weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल
कैनबरा: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ शानदार शॉट के साथ लय में वापसी करते दिखे, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 इंटरनेशनल रद्द करना पड़ा. बारिश के कारण जब 9.4 ओवर पर दूसरी बार खेल रोका गया तब भारत का स्कोर 97/1 था.
MCG में 31 अक्टूबर को दूसरा मैच
पांच मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक MCG यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दुर्भाग्य से इस मैच में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. मौसम विज्ञान ब्यूरो ने शुक्रवार को 1-10 मिमी बारिश और संभावित तूफान का अनुमान लगाया हैय. अगर बारिश नहीं भी होती है तो घने काले बादल छाए रहेंगे. स्थानीय समयानुसार सुबह और दोपहर में बारिश की प्रबल संभावना है. दोपहर और शाम के समय गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है. हल्की हवाएं चलेंगी.
मेलबर्न के मौसम का पूर्वानुमान
सूर्या-गिल कर रहे थे जमकर धुनाईकप्तान सूर्यकुमार 24 गेंद में 39 रन और उपकप्तान शुभमन गिल 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद थे. सूर्या और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 62 रन की साझेदारी हो चुकी थी. टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. दोनों ने मिलकर बड़े स्कोर की नींव तैयार कर दी थी.
अर्धशतक बना सकते थे दोनोंभारतीय कप्तान ने कई आकर्षक शॉट लगाए लेकिन बारिश के कारण वह और गिल अर्धशतक पूरा करने से दूर रह गए. इस साल 110 से कम स्ट्राइक रेट से महज 100 रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने जोश हेजलवुड की गेंद को अपने चिर-परिचित अंदाज में स्क्वायर लेग के ऊपर से छह रन के लिए भेज कर यह दिखाया कि वह लंबे समय तक इस प्रारूप के शीर्ष बल्लेबाज क्यों रहे हैं. गिल ने दूसरे छोर से आक्रमण और धैर्य का शानदार मिश्रण दिखाया.
अभिषेक शर्मा की भी बेखौफ बल्लेबाजीइससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था जिसके बाद अभिषेक शर्मा (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. एलिस ने हालांकि उन्हें खतरनाक होने से पहले ही चलता कर टीम को पहली सफलता दिलाई.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 17:56 IST
homecricket
कब-कहां खेला जाएगा दूसरा T-20? पहले मैच में तो सूर्या-गिल की धांसू पारी बेकार



