Ind vs Aus 2nd Test: विराट कोहली के लय में लौटने से दिग्गज के फूले हाथ-पांव… सताने लगा सीरीज हार का डर
नई दिल्ली. दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर स्टार बैटर विराट के लय में आने से खुश नहीं हैं. कोहली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार सैकड़ा जड़ा. इससे पहले विराट फॉर्म की तलाश कर रहे थे. कोहली की लय हासिल करने के बाद बॉर्डर ने अपनी टीम को खरी खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम कोहली को नहीं रोक सकी. और मुझे लगता है कि कहीं मेजबान को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ना गंवानी पड़ जाए.
पिछले डेढ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे. उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए. भारत ने वह टेस्ट 295 रन से जीता. बॉर्डर ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं. हम नहीं चाहते कि पूरी सीरीज में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले.’बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जूझते नजर आये कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया.
सदमें में क्रिकेट जगत… ओपनिंग में उतरा बैटिंग करने, सीने में उठा तेज दर्द, और बैटर की हो गई दर्दनाक मौत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI प्रैक्टिस मैच: कब और कितने बजे शुरू होगा अभ्यास मैच, भारत में कहां देखें लाइव
मैथ्यू हेडन ने भी अपने कप्तान की आलोचना कीपूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की. हेडन ने चैनल 7 से कहा ,‘विराट कोहली को उसकी पारी की शुरुआत में ही आउट करना चाहिए था. फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाए जबकि वह इससे पहले दबाव में था.’ उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी ऑस्ट्रेलिया ने देर की. जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था. शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिए था. पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर सेभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा. भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में एक डे नाइट टेस्ट खेल चुकी है जहां उसे 8 विकेट से हार मिली है. टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के इरादे से इस बार उतरेगी. दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की वापसी होगी जबकि शुभमन गिल ने भी चोट से उबरकर ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 13:32 IST