Sports

IND vs AUS 3rd ODI Live score: लगातार 18वीं बार टॉस हारा भारत, प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, कुलदीप यादव को मिला मौका

सिडनी: नमस्ते, न्यूज 18 इंडिया के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम आज सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में इज्जत बचाने उतर चुकी है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.

October 25, 2025 08:38 IST

India Playing XI: भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव

आखिरकार कुलदीप यादव को आखिरी मैच में मौका मिल गया. वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खेलेंगे जबकि अर्शदीप सिंह को आराम देकर प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया गया है.

October 25, 2025 08:37 IST

LIVE: लगातार 18वीं बार टॉस हारा भारत

19 नवंबर 2023 को हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ भारत के टॉस हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. भारतीय टीम अब लगातार 18वीं बार टॉस हार चुकी है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. नए कप्तान शुभमन गिल भी टॉस की बदकिस्मती से नहीं उबर पाए.

October 25, 2025 08:36 IST

IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

भारत वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी टॉस हार चुका है. सिडनी की बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है.

October 25, 2025 08:23 IST

AUS vs IND LIVE: अब से कुछ ही देर में टॉस

भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे टॉस हो जाएगा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो पिच बेहद सख्त है. सतह पर हरी जिंदा घास की हल्की परत भी है. हाई स्कोरिंग ग्राउंड होने के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी हरकत है. कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेंगे.

October 25, 2025 08:16 IST

हर्षित राणा की जगह कृष्णा को मौका?

गौतम गंभीर के लाडले प्लेयर हर्षित राणा जब अपने दूसरे और तीसरे स्पैल में बॉलिंग करने आते हैं तो उनकी स्पीड बेहद कम हो जाती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वह पूरी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में बेंच पर बैठे प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में खिलना चाहिए.

October 25, 2025 08:05 IST

AUS vs IND: कप्तान शुभमन भी रहे फ्लॉप

विराट कोहली के साथ-साथ दोनों ही मैच में कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी खामोश ही रहा है. पहले मैच में 10 और दूसरे मैच में वह नौ रन पर आउट हो गए थे. गंभीर को अब अपने नवनियुक्त कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

October 25, 2025 07:53 IST

IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी शुरू

मौजूदा वनडे सीरीज में ​ऑस्ट्रेलिया की टीम जिस अंदाज में खेल रही है, उससे साफ नजर आता है कि कंगारुओं ने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन और कूपर कॉनोली जैसे युवाओं ने खूब प्रभावित किया है.

October 25, 2025 07:50 IST

IND vs AUS: सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया

पर्थ में हुए पहला वनडे में सात विकेट तो एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से मैदान मारते हुए तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय लीड बना ली है. आज का मैच भारत के लिए सिर्फ प्रतिष्ठा की बात है.

October 25, 2025 07:45 IST

AUS Squad LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), जोस इंग्लिस (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जैक एडवर्ड्स, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और मैट कुहनेमैन

October 25, 2025 07:32 IST

India ODI Squad: भारत का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

October 25, 2025 07:25 IST

फीका रहा है भारत का स्पिन अटैक

कुलदीप यादव को नजरअंदाज करने के बाद भारतीय स्पिन अटैक की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के पास थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ बड़ी आसानी से रन बनाए.

October 25, 2025 07:12 IST

LIVE: क्या कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?

पिछले दोनों मैच में बुरी तरह हारने वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी सवालों के घेरे में है. कुलदीप यादव जैसे मैच विनर को अब भी सीरीज में अपने पहले मैच का इंतजार है.

October 25, 2025 07:03 IST

IND vs AUS Sydney ODI: गौतम गंभीर की प्रतिष्ठा दांव पर

आज का मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि गौतम गंभीर की कोचिंग वाली भारतीय टीम 0-3 से क्लीन स्वीप से बचना चाहती है, लेकिन आंकड़े भारतीय टीम के पक्ष में नहीं हैं. उसने यहां जो पिछले पांच वनडे मैच खेले हैं, उनमें से उसे केवल एक मैच में जीत मिली है.

October 25, 2025 07:02 IST

LIVE: विराट कोहली के बल्ले से पहले रन का इंतजार है

पिछले दोनों मैच में विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. ऐसे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद दर्शक निश्चित तौर पर उनसे अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे. खुद विराट कोहली अपने पहले रन के लिए बेसब्र हैं.

October 25, 2025 06:59 IST

IND vs AUS live: रोहित-विराट का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच?

हो सकता है आज भारत के दो पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए मैच खेल रहे हो. अगले दो साल में ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज नहीं होनी है, ऐसे में ये तय माना जाए कि अब रो-को की जोड़ी आखिरी बार भारत के लिए यहां खेल रही है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj