IND vs AUS 3rd Test: गाबा में पेस और बाउंस से होगा स्वागत, बैटर्स को आएंगे पसीने, जानिए तीसरे टेस्ट में कैसी होगी पिच

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में बैटर्स की राह आसान रहने वाली नहीं है. गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पिच में वैसा ही पेस और बाउंस रहने वाला है, जो बैटर्स के पसीने छुड़ा देता है. यह मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. भारत ने अपने पिछले दौरे पर गाबा में शानदार जीत दर्ज की थी. तब ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीती थी. यह 1988 के बाद से मेजबान टीम की इस मैदान पर यह पहली हार थी.
ऑस्ट्रेलिया पिछली सीरीज में भारत से हारने के बाद अपने ‘गढ़’ में वेस्टइंडीज से भी हार चुका है. इस समय यहां खूब गर्मी पड़ रही है. मेजबान टीम के खिलाड़ी ज्यादा गर्मी में खेलना पसंद नहीं करते हैं. ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी के हवाले से कहा, ‘अलग-अलग समय यहां की पिच अलग बर्ताव करती है. यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है.’
पिच वैसी ही, जिसके लिए गाबा जाना जाता हैडेविड सैंडर्सकी ने कहा, ‘आम तौर पर हम अब भी पिच को हर बार ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि हम वह अच्छी गति और उछाल प्राप्त कर सकें, जिसके लिए गाबा को जाना जाता है. हम हर साल की तरह गाबा का पारंपरिक विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सत्र के आखिर में पिच थोड़ी टूट जाती हैं. सत्र की शुरुआत में पिचें आमतौर पर थोड़ी नई होती हैं और उनमें थोड़ी अधिक गति और उछाल होती है. ’
एक दिन में गिरे 15 विकेट एडीलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत के बाद पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है. पिछले महीने गाबा में पिंक बॉल से घरेलू मैच खेला गया था. तब यहां पहले दिन 15 विकेट गिरे थे और क्यूरेटर ने कहा कि सतह वैसी ही होगी.
सैंडर्सकी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य उसी तरह का विकेट बनाना है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन था. उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ होगा.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों के एडीलेड से ब्रिसबेन पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीता था लेकिन एडीलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 19:17 IST