IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न पहुंचते ही दोगुना हो जाता है भारत का हौसला, बुमराह उगलते हैं आग, एक-दो नहीं जीते हैं 4 टेस्ट
नई दिल्ली. ब्रिस्बेन टेस्ट पास करने के बाद टीम इंडिया मेलबर्न के लिए खुशी-खुशी रवाना हो गई है. यह खुशी ना सिर्फ फंसे हुए मैच को बचाने की है, बल्कि मेलबर्न पहुंचने की भी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी पिछले 10 साल से भारत के लिए घरेलू मैदान सा बन गया है. भारत ने पिछले 10 साल में मेलबर्न में 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से दो में उसे जीत मिली है, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया एक भी नहीं जीत सका है. दोनों टीमें अब 26 दिसंबर से यहां आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम यहां जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. आइए देखते हैं कि एमसीजी में भरत का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा है.
भारत ने मेलबर्न में पहला टेस्ट 1948 में खेला. इस साल उसने यहां दो टेस्ट मैच खेले. एक में उसे पारी की हार झेलनी पड़ी तो दूसरे मैच में 233 रन की शिकस्त मिली. इसके बाद 1968 में भारत यहां पारी के अंतर से हारा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में भारत पर जीत की हैट्रिक बनाई. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने मेलबर्न में अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से उसने 4 मैच जीते हैं, जबकि 8 में उसे हार मिली है. 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.
बेदी-चंद्रशेखर ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूरभारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत के लिए 1978 तक इंतजार करना पड़ा. भारत ने 4 जनवरी 1978 को मेलबर्न में पहली जीत की. बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में भारत ने यह मुकाबला 222 रन से जीता. इस जीत के हीरो कोई बैटर या पेसर नहीं, बल्कि महान स्पिनर भगवत चंद्रशेखर रहे, जिन्होंने मैच में 12 विकेट झटके. सुनील गावस्कर ने भी मैच में शतक बनाया. भारत ने इसके बाद यहां 1981 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया.
1981 से 2014 के बीच फिर ऐसा दौर रहा जब भारत मेलबर्न में जीतने के लिए तरस गया. भारत ने इस दौरान एमसीजी में 7 टेस्ट मैच खेले, लेकिन जीता एक भी नहीं. ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 5 मैच में जीत दर्ज की और दो मैच ड्रॉ रहे.
कोहली ने खत्म किया ऑस्ट्रेलिया का दबदबाएमसीजी में भारत के खिलाफ 1981 साल से अजेय चल रह ऑस्ट्रेलियन टीम का गुरुर विराट कोहली ने तोड़ा. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया. टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया तो विराट ने 82 रन की पारी खेली.
अजिंक्य ने कायम रखा जीत का सिलसिला2018 के बाद 2020 में भी भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में टकराए. इस बार विराट कोहली निजी कारण से सीरीज बीच में छोड़कर भारत लौट चुके थे. अजिंक्य रहाणे ने तब बतौर कप्तान और बैटर मोर्चा संभाला. भारत ने इस बार ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. रहाणे ने शतक लगाया. बुमराह ने 6 और मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटके. जडेजा ने फिफ्टी मारी और 2 विकेट भी झटके.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Number Game, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 08:53 IST