IND vs AUS 4th Test LIVE SCORE: ख्वाजा- कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई धीमी शुरुआत, भारत को पहले विकेट की तलाश

अधिक पढ़ें
India vs Australia LIVE SCORE 4th Test, Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत आज से मेलबर्न में हो चुकी है. दोनों टीमों के लिए सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बेहद अहम है.इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने में सफल हो जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगर 10 साल बाद सीरीज अपने नाम करनी है तो उसे इस मैच को जीतने के साथ साथ सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को ड्रॉ करनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से भारत के लिए इस टेस्ट मैच को जीतना बेहद जरूरी है. क्रिसमस के बाद जो टेस्ट मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया की ओर इस टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. कोंस्टास की उम्र 19 साल 85 दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंगा का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो चुकी है.
भारतीय टीम का मेलबर्न में ओवरऑल यह 15वां टेस्ट मैच है.इससे पहले उसने यहां 14 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत मिली है जबकि 8 टेस्ट में उसे हार मिली है. 3 टेस्ट इस वेन्यू पर भारत ने ड्रॉ खेले हैं. बॉक्सिंग डे के मौके पर भारतीय टीम ने यहां 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत मिली है वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. बाकी में टीम इंडिया को हार मिली है. टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे पर जो दोनों टेस्ट यहां जीते हैं वो पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिले हैं. इस बार भारत यहां जीत की हैट्रिक लगा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया जिसमें दो बदलाव है. युवा ओपनर सैम कोंस्टास को नेथन मैक्सवीनी की जगह जबकि जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला है.
शेफाली वर्मा की 197 रन की पारी गई बेकार… बंगाल ने 390 रन चेज कर बनाया विश्व कीर्तिमान, आखिरी ओवर में हारा हरियाणा
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.