IND VS AUS: ब्रिसबेन में बुमराह से डर रहा है ऑस्ट्रेलिया, भारतीय नेट्स पर नजर आए मेजबान टीम के दो जासूस

ब्रिसबेन . ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में पहले केवल भारत के बल्लेबाजों की बात होती थी , भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक और रन बनाने की क्षमता पर चर्चा होती थी. उसी देश में जिस सम्मान के साथ जसप्रित बुमराह की गेंदबाजी की बात हो रही है , उससे पता चलता है कि दुनिया के प्रमुख तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया पर मानसिक दबाव है। पर्थ से शुरु हुई बुमराह पर बात अब ब्रिसबेन पहुंच गई है. तभी भारतीय नेट्स पर ऑस्ट्रेलियाई जासूस आंखे गड़ाए बुमराह की गेंदबाजी देखते हुए पाए गए.
ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा भारत की महान बल्लेबाज़ी का एहतराम किया है. चाहे वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण हों या हाल ही में, विराट कोहली, हर दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बात की है. तेंदुलकर लंबे समय से पसंदीदा थे और 1992 में सिडनी और पर्थ में वाका में शतकों के बाद से, जब भी वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो खड़े होकर उनका अभिनंदन किया गया. 2018 के बाद से,कोहली ने भी वही सम्मान हासिल किया.ऑस्ट्रेलियाई फैन और क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें किंग कहकर सम्मानित करते रहे , पिछले दो दौरों के दौरान बिल्ड-अप भी विराट के इर्द-गिर्द घूमता रहा.
गेंदबाजी का बादशाह बन चुके है बुमराह
ऑस्ट्रेलिया में कभी भी किसी भारतीय गेंदबाज को इतनी अहमियत नहीं मिली , चाहे वह महान कपिल देव हों या जहीर खान या अनिल कुंबले. सभी ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इन सभी को वो शोहरत नहीं मिली जो जसप्रीत बुमराह को मिल रही है . ट्रैविस हेड के यह कहने से कि वह अपने पोते-पोतियों को बताएंगे कि उन्होंने बुमराह का सामना किया है, माइकल क्लार्क के यह कहने तक कि, “वह हमारे पास आए हैं और हमें गेंदबाजी करना सिखा रहे है ये दर्शाता है कि बुमराह ने इस दौरे पर अब तक कैसी छाप छोड़ी है.हालांकि, बुमराह ने जो हासिल किया है वो प्रशंसा के हकदार है और साथ ही यह हमें दो बातें की तरफ ध्यान ले जाता है. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात वह एक पीढ़ी में एक बार होने वाला गेंदबाज है और शायद भारत से आने वाला सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है. और वह हर टेस्ट मैच और सीरीज के साथ बेहतर से बेहतर होता जा रहा है.
मैदान पर बुमराह डरा रहे हैं
अब ऐसा लगता है कि उसने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से दबाव बना लिया है, क्योंकि श्रृंखला के बीच में किसी विपक्षी गेंदबाज के बारे में बात करना बहुत ही गैर-ऑस्ट्रेलियाई है. ऐसा लगता है मानो वे जानते हों कि बुमरा उन्हें पकड़ लेगा.जाहिर है हम एक यह एक नया ऑस्ट्रेलिया देख रहे है.जो ऑस्ट्रेलियाई कभी विरोधी की तारीफ नही करते थे वहीं बुमराह की तारीफ के पुल बांध रहे है शायद इसीलिए ऑस्ट्रेलिया के घबराने की ये चर्चा जोर पकड़ रही है. वही दूसरी ओर बुमराह पूरी तरह से बेफिक्र नजर आ रहे हैं। उनके कंधों पर बहुत अच्छा नियंत्रण है और यह उनका स्वभाव ही है जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। अत्यधिक स्किल से संपन्न,वह जड़ों से जुड़ा हुआ है और जानता है कि काम अभी शुरू हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद अब बुमराह अपना पूरा ध्यान अपनी गेंदबाजी पर लगा सकते हैं। उन्हें पता होगा कि ब्रिसबेन में एक और निर्णायक स्पैल इस श्रृंखला का फैसला कर सकता है।
Tags: Brett lee, Brisbane Test, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Travis Head, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 11:11 IST