Sports

IND VS AUS : मेलबर्न के मैदान पर होते है बड़ी लड़ाई, इस बार बचकर रहना रोहित भाई, गावस्कर, विराट, पंत सबकी हो चुकी है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़ंत

मेलबर्न. पर्थ में जीत, एडीलेड में हार और  ब्रिसबेन में ड्रॉ के नतीजे के साथ भारतीय टीम का कारवां मेलबर्न पहुंच चुका है वो शहर जहांं भारतीय टीम के पीछे पीछे विवाद भी पहुंच जाता है और फिर खेल से ज्यादा सुर्खियों में खिलाड़ियों का टशन रहता है. इस बार भी भारतीय टीम जैसे ही मेलबर्न पहुंची तो कभी आस्ट्रेलियाई  मीडिया से टकराव तो कभी प्रैक्टिस पिच को लेकर विवाद सुर्खियों में रहीं. अभी तो मैच शुरु भी नहीं हुआ है सोचिए जरा मैच शुरु हुआ तो फिर क्या होगा क्योंकि मैदान के बाहर जो पक रहा है उसका जायका मैदान के अंदर नहीं मिलेगा ऐसा होता तो नजर नहीं आ रहा है.

वैसे भी इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि मेलबर्न में विवादों का जिन्न अक्सर बाहर आ जाता है और मेलबर्न का मैदान महाभारत में तब्दील हो जाता है. 1981 से 2021 तक में कोई ऐसा मैच नहीं है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हो और कोई विवाद ना हुआ हो . 40 साल में भारत ने मेलबर्न के मैदान पर 14 मैच खेले और हर मैच में कुछ ना कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

2021में पंत बने थे पुष्पा 2

एडीलेड में 36 पर आलआउट होने के बाद टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जब मेलबर्न पहुंची तो विराट घर जा चुके थे और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में आी और साथ में ऐसी टीम मिली जो युवा जोश से लैस थी. टीम के पास शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी थे जो जैसे को तैसा में विश्ववास रखते थे . 2021 के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के हर दिन खूब शब्दों का आदान प्रदान हुआ खास तौर पर विकेट के पीछे पंत ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान काफी भटकाया. फिर जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो उस समय के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भी वहीं किया. मेलबर्न से शुरु हुई ये लड़ाई पिछली बार ब्रिसबेन तक गई जहां भारत ने टेस्ट और फिर सीरीज भी जीता.

2014 में कोहली का क्रोध 

2014 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट और जॉनसन के बीच जमकर विवाद हुआ था.मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जॉनसन की एक गेंद कोहली के हेलमेट पर जाकर लगी थी और दोनों के बीच तब अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ. विराट 88 रन बनाकर सेन्चुरी के करीब थे कि मिचेल जॉनसन ने उन्हें परेशान करना शुरु कर दिया. – विराट जब परेशान नहीं हुए तो जॉनसन ने   थ्रो मारते हुए बॉल सीधे विराट को दे मारी .बॉल लगते ही विराट जमीन पर गिर पड़े और उसके बाद दोनों के बीच में तीखी नोंक झोक हुई. विवाद यहीं नहीं था जॉनसन ने गेंदबाजी करते हुए कई बाउंसर भी विराट के सिर पर निशाना लेते हुए मारे. ये सारी घटना उस समय विराट की मंगेतर अनुष्का भी देख रही थी. ये ऐसी घटना थी जिसको आज भी याद किया जाता है.

1981 में गावस्कर का गुस्सा 

1980-81 की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस कदर स्लेजिंग कर दी कि इससे गुस्साए लिटिल मास्टर टेस्ट मैच ही खत्म करने को कहने लगे.दरअसल ये वाकया मेलबर्न टेस्ट का है. डेनिस लिली की लो गेंद सुनील गावस्कर के बैट पर लगने के बाद पैड पर लगी. गेंदबाज ने अपील की तो अंपायर रेक्स वाइटहेट ने भी गावस्कर को आउट दे दिया. लेकिन अंपायर के उंगली उठाने से पहले ही पवेलियन की ओर रुख करने के लिए मशहूर गावस्कर उस वक्त ये कहने लगे कि वह नॉट आउट हैं. इतने में डेनिस लिली गावस्कर के पास आए और उनके पैड को छूकर बताने लगे कि आप आउट हैं. इससे निराश कप्तान गावस्कर जब पवेलियन की ओर लौटने लगे तो एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने गावस्कर को कुछ अपशब्द कह डाले. बस फिर क्या था, लिटिल मास्टर इतना गुस्सा गए कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े चेतन चौहान को पुश करते हुए पवेलियन लौटने को कहने लगे. चेतन चौहान को भी मजबूरन मैदान छोड़कर वापस लौटना पड़ा ये घटना देखकर सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैरान रह गए. तब उस समय  भारतीय टीम के मैनेजर  सलीम दुर्रानी ने मौका रहते चौहान को मैदान से बाहर आने से रोक दिया और मामले को किसी तरह रफा दफा किया.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, India vs Australia Melbourne Test, Pat cummins, Rishabh Pant, Rohit sharma, Virat Kohli

FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 08:15 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj